मुरादाबाद, 04 मई . थाना मझोला क्षेत्र गांव डिडोरा स्थित मंदिर में बारातियों को पूजा के दौरान जूते पहनकर घुसने से रोकने पर विवाद हो गया. आरोप है कि दूल्हे और उसके परिजनों ने पुजारी और उसके पिता पर सरिया से हमला कर दिये, जिससे पुजारी के पिता का सिर फट गया. इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे, सरिए और चाकू चले. घटना में आठ लोग घायल हुए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से दूल्हा और रिश्तेदारों को पकड़ लिया, लेकिन शादी को देखते हुए चेतावनी देकर छोड़ दिया. पुजारी की तहरीर पर दूल्हे समेत अन्य आरोपितों पर केस दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है.
मझोला थाना क्षेत्र के गांव डिडौरा में बने चामुंडा मंदिर में बीते दो वर्षों से निर्माण कार्य चल रहा है. चामुंडा मंदिर के पुजारी कुशल बाबा ने बताया कि रविवार को डिडोरा गांव निवासी करन सिंह के बेटे शंकर की बारात संभल के गांव ततारपुर की मिलक में जानी थी. बारात विदाई से पहले गांव में चामुंडा मंदिर में पूजा-अर्चना की प्रक्रिया चल रही थी. शाम करीब चार बजे दूल्हे को लेकर उसके परिवार की महिलाएं और अन्य रिश्तेदार गांव के चामुंडा मंदिर पर पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे थे. पुजारी पक्ष के अनुसार दूल्हा शंकर और फोटाग्राफर राजन बिना जूता उतारे मंदिर में मूर्ति के पास चले गए. जिस पर पुजारी कुशल बाबा ने उन लोगों को जूते उतार कर मंदिर में प्रवेश करने के लिए कहा इस बात पर दूल्हा शंकर को बुरा लगा और उन्होंने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर पुजारी और उसके पिता पर हमला बोल दिया जिसमें पुजारी के पिता का सिर फट गया. देखते ही देखते दोनों पक्षों की ओर से लाठी, डंडे, सरिए, चाकू चलने शुरू हो गए. जिसमें आठ लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची थाना मझोला पुलिस ने दूल्हे समेत 8 बारातियों को हिरासत में ले लिया. लेकिन आज ही वैवाहिक रस्म अदा होने के चलते सभी को छोड़ दिया गया. वहीं पुजारी कुशल बाबा की ओर से आरोपितों के विरुद्ध तहरीर देने की प्रक्रिया कार्रवाई चल रही है.
पुलिस क्षेत्राधिकारी कुलदीप गुप्ता ने बताया कि थाना मझोला क्षेत्र के डिडोरा गांव में दो पक्षों में मारपीट और लाठी डंडे चलने की सूचना पर तुरंत पुलिस टीम पहुंच गई थी और मामला शांत कराया. दूल्हा और बारातियों समेत आठ लोगों को हिरासत में ले लिया वहीं घटना में घायल लोगों का जिला अस्पताल में उपचार कराया गया है. मामले में पीड़ित पुजारी की ओर से तहरीर देने की प्रक्रिया चल रही है. तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
/ निमित कुमार जायसवाल
You may also like
13 साल के छात्र को घर में बंदी बना टीचर ने किया विवाह, 6 दिन बाद खुली पोल 〥
जब अर्थी पर कराया जा रहा था आखिरी स्नान, मुर्दा बोला, तुम लोग ये सब क्या कर रहे हो 〥
एक साथ 35 लड़कियों को डेट कर रहा था युवक, इस तरह से फूटा रोमियो का भांडा 〥
राजस्थान में प्रेमी की गिरफ्तारी: गांववालों ने किया बंधक
दुल्हन ने शादी से पहले बाथरूम जाने का बहाना बनाया, दूल्हा रह गया हैरान