हरिद्वार, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरिद्वार जनपद के लक्सर क्षेत्र के गांव के एक घर के आंगन में मगरमच्छ घुसने से हड़कंप मच गया। लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग के टीम में मौके पर पहुंचकर मगरमच्छ को रेस्क्यू किया।
दाबकी माहेश्वरी में देर रात दो बजे गांव के मेघराज के घर के आंगन में एक विशालकाय मगरमच्छ अचानक दिखाई दिया। घबराए ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही सेक्शन ऑफिसर अनीश कुमार सैनी की अगुवाई में लक्सर वन विभाग की टीम सुमित कुमार सैनी और गुरजंट सिंह (वनकर्मी) मौके पर पहुंचे।करीब आधे घंटे तक चली मशक्कत के बाद मगरमच्छ को काबू में किया गया। उसे सुरक्षित जाल में डालकर उसके प्राकृतिक वास स्थल में छोड़ दिया गया।
सेक्शन ऑफिसर अनीश सैनी ने बताया कि मगरमच्छ काफी विशाल था और आवासीय क्षेत्र में घुस जाने के कारण खतरा बढ़ गया था। हमारी प्राथमिकता थी कि किसी व्यक्ति या जीव को नुकसान न पहुंचे। ग्रामीणों के सहयोग और टीम की सतर्कता से यह रेस्क्यू सफल रहा।
उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम में सभी नदी नाले उफान पर हैं, खेत खलियानों में जल भराव की स्थिति है। इसलिए जंगली जीव जंतु खाने व सूखे की तलाश में रिहायशी इलाकों में आ जातें हैं। उन्होंने सभी क्षेत्र वासियों से अपील की है यदि इस तरह की कोई घटना होती है तो तुरंत वन विभाग को सूचित करें।
ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और वन विभाग की टीम की तारीफ करते हुए कहा कि इस तरह की तेज कार्रवाई ही उनकी जान और माल की सुरक्षा का भरोसा देती है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
'वोटर अधिकार यात्रा' से लोगों के मताधिकार को बचाएंगे : शक्ति सिंह यादव
एशिया कप : टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा बार 'शून्य' पर आउट होने वाला बल्लेबाज
बांग्लादेश: हिंदुओं पर बढ़ते हमलों को लेकर चौतरफा घिरे मुहम्मद यूनुस ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की दी शुभकामनाएं
भारत का लॉजिस्टिक्स सेक्टर 2026 तक 10.7 प्रतिशत की दर से बढ़ेगा, पैदा होंगे लाखों रोजगार के अवसर : केंद्र
अलास्का में हुई बैठक पुतिन के लिए सफल रही : रक्षा विशेषज्ञ रोविंदर सचदेव