कानपुर, 06 मई . जनपद के आम जनमानस को जल भराव एवं सड़कों पर अतिक्रमण व जाम की समस्याओं से निजात दिलाए जाने के लिए संयुक्त अतिक्रमण अभियान चलाया गया. जोन 2, 3, 5 व 6 के इलाकों में अतिक्रमण के साथ-साथ जुर्माना भी वसूलने की कार्रवाई हुई. यह जानकारी मंगलवार को नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने दी.
नगर आयुक्त ने बताया कि जोन-2 क्षेत्रान्तर्गत यशोदा नगर, सी-ब्लाक में अतिक्रमण व नाले की सफाई का अभियान चलाया गया. नाला सफाई एवं अतिक्रमण अभियान के दौरान 05 पक्के चबूतरे एवं 04 बाउन्ड्री वॉल ध्वस्त किये गये. जोन-3 के अन्तर्गत वार्ड-92 में स्थित नालों के ऊपर किये गये अतिक्रमण को काशीराम कालोनी से लेकर सुलभ शौचालय तक अतिक्रमण अभियान चला कर अस्थायी 40/स्थायी 05 कुल 45 टिन शेड, टट्ट, रैम्प, झुग्गी झोपड़ी, चबूतरे इत्यादि अतिक्रमण हटाये गये.
अतिक्रमण अभियान के दौरान सीपी सिंह जोनल अधिकारी, राजेश कुमार जोनल अभियन्ता जोन-3 आशीष बाजपेई, जोनल स्वच्छता अधिकारी जोन-3, राजेन्द्र प्रसाद कर अधीक्षक जोन-3. सिद्वार्थ सिंह अवर अभियन्ता जोन-3 एवं जितेन्द्र राजस्व निरीक्षक, मनोज श्रीनिवास एस०एफ०आई० के साथ पर्याप्त पुलिस बल उपस्थित रहा.
नगर आयुक्त ने बताया कि जोन-5 द्वारा अतिक्रमण अभियान संचालित किया गया, जिसमें पनकी क्षेत्र में गंगागंज कालोनी भाग 2 से 22 एम०आई०जी० से 24 ई०डब्लू०एस० तक एक अतिक्रमण हटाया गया. चिन्हित स्थल पर लगभग 8-10 अस्थायी अतिक्रमण एवं 4-6 स्थलों पर हुये स्थायी अतिक्रमण को हटाया गया, जिसमें नाले पर बने कुछ रैम्प/पट्टियों को ध्वस्त किया गया व स्थल की सफाई भी सुनिश्चित करायी गयी.
अभियान में मुख्य रूप से विनय प्रताप सिंह, जोनल अधिकारी, जोन-5, कमलेश पटेल अधिशाषी अभियन्ता, जोन-5, अवनीश यादव, जोनल स्वाच्छता अधिकारी जोन-5 के त्ताथ ही कर अधीक्षक नरेन्द्र देव, क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक रजनेश यादव व राजस्व निरीक्षक अनुराग पाण्डेय, क्षेत्रीय सफाई एवं खाद्य निरीक्षक एवं पनकी थाना क्षेत्र के पुलिस अधिकारी गण व निरीक्षक एवं अन्य पुलिस कर्मी साथ ही जोन-5 का अतिक्रमण दस्ता मौके पर उपस्थित रहा. इसी तरह जोन-6 वाई 27 के सीमांतर्गत शास्त्री नगर पुलिस चौकी से ज्ञान निकेतन स्कूल तक नालों के उपर अवैध रूप से किए गये 12 अस्थाई 04 स्थाई अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया तथा यूजर चार्ज के में मात्र नौ हजार रूपये बतौर जुर्माना मात्र वसूल किए गए .
कर अधीक्षक जयप्रकाश यादव के नेतृत्व में अभियान संचालित किया गया जिसमें अवर अभियंता सिद्धार्थ कुमार, जोनल स्वच्छता, अधिकारी विजय शंकर शुकला, कर अधीक्षक, प्रीतम वर्मा, क्षेत्रीय करसमाहर्ता, सुशील वर्मा एवं जोनल प्रवर्तन दल के सदस्य उपस्थित रहें. साथ ही कानपुर शहर के समस्त जोनों में अवैध एवं अनधिकृत रूप से प्रतिस्थापित विज्ञापन पटों को हटाये जाने का कार्य निरंतर एवं सुचारु रूप से किया जा रहा है.
/ मो0 महमूद
You may also like
सोशल मीडिया अकाउंट बनाने के लिए बच्चों को लेनी होगी माता-पिता की इजाजत. सरकार ने तैयार किया ड्राफ्ट ˠ
India Air Strike Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर क्या है, जिसके तहत भारत ने पाकिस्तान और पीओके में 9 ठिकानों पर किया एयर स्ट्राइक
शख्स ने गुस्से में निगल लिया कंडोम चढ़ा केला, थोडी ही देर में मारने लगा चीखें, डाक्टर ने… ˠ
योगी सरकार ने शिक्षामित्रों को दिया न्यू ईयर गिफ्ट, अब कर सकेंगे मनचाहा ट्रांसफर
ब्रिटिश कपल के हनीमून पर धोखाधड़ी: लग्जरी होटल की जगह खंडहर मिला