भोपाल, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh उर्दू अकादमी, संस्कृति परिषद, संस्कृति विभाग द्वारा सूफ़ी सूफियाना में जश्न-ए-चराग़ाँ के अंतर्गत रक्से जुनूँ/ नृत्य प्रस्तुति, नग़मा-ए-रूह: सांगीतिक प्रस्तुति एवं व्याख्यान का आयोजन आज मंगलवार को सायं 6:30 बजे भोपाल के पॉलिटेक्निक चौराहा स्थित रवीन्द्र भवन के अंजनी सभागृह में किया जाएगा.
मप्र उर्दू अकादमी की निदेशक डॉ. नुसरत मेहदी ने आयोजन के बारे में बताया कि ये कार्यक्रम तीन सत्रों में होगा. प्रथम सत्र में व्याख्यान के तहत उर्दू साहित्य में चराग़े रूहानियत विषय पर सुप्रसिद्ध सूफ़ी शायर एवं साहित्यकार ज़िया अल्वी लखनऊ अपने विचार व्यक्त करेंगे. दूसरे सत्र में नग़मा-ए-रूह के तहत सुप्रसिद्ध ग़ज़ल गायक अनवर हुसैन, जबलपुर सांगीतिक प्रस्तुति देंगे.
अंतिम सत्र में रक्से जुनूँ के तहत अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथक नृत्यांगना डॉ. वी अनुराधा सिंह, भोपाल अपने दल के साथ नृत्य की प्रस्तुति देंगी. कार्यक्रम का संचालन समीना अली सिद्दीकी द्वारा किया जाएगा. व्याख्यान में उपस्थित होने वाले विद्यार्थियों, शोधार्थियों और अध्यापकों को प्रमाण-पत्र दिये जाएंगे. डॉ. नुसरत मेहदी ने भोपाल के साहित्य एवं कला प्रेमियों से कार्यक्रम में उपस्थित होने का आग्रह किया है.
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like

राजगढ़ःवृद्वा से धोखाधड़ी कर कान के टाॅप्स उतरवा ले गई अज्ञात महिला, केस दर्ज

दिल्ली में किए दो क्लाउड सीडिंग ट्रायल, हल्की बारिश और प्रदूषण स्तर में गिरावट दर्ज : सिरसा

मध्य प्रदेश को स्थापना दिवस पर मिलेगी पीएम श्री पर्यटन हेलीकाप्टर सेवा की सौगात

टेलीकॉम अधिकारी बन वृद्ध से चार करोड़ का साइबर फ्रॉड करने वाला शातिर ठग गिरफ्तार

भव्य राम जन्मभूमि मंदिर की तस्वीर हुई जारी




