गुवाहाटी, 26 अप्रैल . ‘स्थापित सोच, विचारधारा और अवधारणाओं को चुनौती देते हुए हमने सरकार चलाई है. जो जमी-जमाई धारणाएं समग्र विकास में बाधा बन रही थीं, बीते चार वर्षों में हमारी सरकार ने उन्हें हर दिन चुनौती दी है. कभी असम के मुख्यमंत्री दिल्ली में मदद मांगने के लिए मजबूर होते थे, आज असम देश के विकास में अपनी मजबूत भागीदारी निभा रहा है.’ यह बातें असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने शनिवार को भाजपा असम प्रदेश द्वारा पंचायत चुनाव के लिए जारी संकल्प पत्र का विमोचन करते हुए कही.
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक मजबूत पंचायती राज व्यवस्था के जरिए जमीनी स्तर पर विकास को और गति दी जा सकती है. यदि सरकार ने दो हजार किलोमीटर सड़क बनाई है, तो पंचायतों के मनरेगा और लोक निर्माण विभाग के संयुक्त प्रयास से अतिरिक्त दो हजार किलोमीटर सड़कें भी बनाई जा सकती हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3.5 लाख नए घरों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और मुख्यमंत्री आवास योजना से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि असम के हर गरीब परिवार को आवास मिले.
आज भाजपा के प्रदेश मुख्यालय अटल बिहारी वाजपेयी भवन में ‘पंचायत चुनाव-2025 संकल्प पत्र’ के विमोचन समारोह में प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सैकिया ने कहा कि एक सुरक्षित, विकसित और श्रेष्ठ असम के निर्माण में आम जनता की सबसे बड़ी भूमिका है. भाजपा हर चुनाव में जनता से सुझाव लेकर घोषणापत्र तैयार करती है. इस बार भी सभी वर्गों से सुझाव लेकर संकल्प पत्र तैयार किया गया है. 3,500 से अधिक लोगों ने ई-मेल के जरिए अपने सुझाव भेजे थे. प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी बताया कि पंचायत चुनाव के पहले चरण में रिकॉर्ड संख्या में प्रत्याशी निर्विरोध चुने जा चुके हैं, जिसके लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं और जनता का धन्यवाद् किया.
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के लिए कोई भी चुनाव क्वार्टर फाइनल या सेमीफाइनल नहीं होता, हर चुनाव फाइनल होता है. इसलिए पंचायत चुनाव भी उतना ही महत्वपूर्ण है. अपने संबोधन में उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा के नेतृत्व में हुए विकास कार्यों की भी सराहना की.
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए भाजपा के महासचिव दिप्लु रंजन शर्मा ने बताया कि संकल्प पत्र संकलन समिति के संयोजक मंत्री रंजीत कुमार दास ने इस दस्तावेज के उद्देश्य पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि इस संकल्प पत्र के जरिए महात्मा गांधी के ‘ग्रामोदय’, आचार्य विनोबा भावे के ‘सर्वोदय’, पंडित दीनदयाल उपाध्याय के ‘अंत्योदय’ और अटल बिहारी वाजपेयी व नरेन्द्र मोदी के ‘राष्ट्रोदय’ के लक्ष्यों को शामिल करते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति के समग्र विकास का संकल्प लिया गया है. इस संकल्प पत्र में कुल 15 प्रमुख संकल्पों की घोषणा की गई है, जिसमें युवाओं, महिलाओं, किसानों, चाय श्रमिकों तथा समाज के कमजोर वर्गों के विकास का विशेष ध्यान रखा गया है.
आज के इस कार्यक्रम में पंचायत चुनाव के लिए तैयार किए गए दो गीत और भाजपा गठबंधन सरकार के पिछले नौ वर्षों के प्रमुख विकास कार्यों को समेटने वाली एक डॉक्युमेंट्री फिल्म भी जारी की गई.
इसके अलावा, विभिन्न क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता के प्रतीक बने और असम सरकार द्वारा ‘असम गौरव’ पुरस्कार से सम्मानित कई प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों को मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष ने विशेष रूप से सम्मानित किया.
सम्मानित हस्तियों में एसआरडीआई के संचालक अनुपम डेका, सीताजखला दुग्ध उत्पादक समिति के अध्यक्ष रंजीव शर्मा, चाय किसान तेंजिंग बड़ोसा, वस्त्र उद्योगपति जेसिन कुम्बांग पाव, पावे ग्रीन्स के संचालक नीलम दत्ता, मत्स्य उत्पादक देबजीत बर्मन, कृषि संगठक पुष्पधर कछारी, महिला पशुपालक रूणा रफीक, आदर्श किसान उत्पल कलिता, जयंतमल्ल बुजरबरुवा, बागवानी किसान देबब्रत राभा, मछली पालन विशेषज्ञ गुरु प्रसाद दास और काष्ठफूल उत्पादक तुलिका गोगोई स्वर्गीयारी शामिल हैं.
संकल्प पत्र विमोचन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष के अलावा प्रदेश प्रभारी हरीश त्रिवेदी, मंत्री तथा पंचायत चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक पीयूष हजारिका, संकल्प पत्र संकलन समिति के संयोजक मंत्री रंजीत कुमार दास, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद रंजीत दत्ता, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य एवं सांसद कामाख्या प्रसाद तासा, मंत्री जयंतमल्ल बरुवा, कौशिक राय, सांसद बिजुली कलिता मेधी और उपाध्यक्ष तपन कुमार गोगोई सहित भाजपा के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
/ श्रीप्रकाश
You may also like
बेंगलुरु में 15 महिलाओं से शादी करने वाले व्यक्ति की कहानी
टॉवल ढोते समय पानी में मिला दें ये चीजें.. बदबू और किटाणु दोनों का नामोनिशान मीट जाएगा ⤙
बुलंदशहर में ट्रैक्टर स्टंट के दौरान युवक की मौत, वीडियो हुआ वायरल
27 अप्रैल से इन 3 राशियों पर मेहरबान हैं शनिदेव, चिंता और तनाव से मिलेगी मुक्ति, लाभ संभव
जब एक गरीब किसान की अचानक बदल गई किस्मत.. रातों-रात बना ट्रेन का मालिक, जानिए पूरा मामला ⤙