मीरजापुर, 24 मई . अदलहाट पुलिस को शनिवार को नशे के खिलाफ जंग में एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 25 लाख रुपये मूल्य की 257 ग्राम अवैध हेरोइन के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है.
पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति भारी मात्रा में नशीले पदार्थ के साथ शेरपुर ओवर ब्रिज के पास मौजूद है. सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपित आनन्द सोनकर पुत्र राजकुमार सोनकर, निवासी सिकन्दरपुर सरैया, थाना चुनार को मौके से दबोच लिया. तलाशी लेने पर उसके पास से 257 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 25 लाख रुपये आंकी गई है. पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है. अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह व क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में निरीक्षक सुरेन्द्र नाथ सिंह, उपनिरीक्षक आदित्यनारायण सिंह और अजय कुमार मिश्र की टीम ने अहम भूमिका निभाई. पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने टीम को इस सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी और कहा कि नशे के सौदागरों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
/ गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
जूता-चप्पल स्टैंड: वास्तु अनुसार सही दिशा और स्थान
आज 25 मई को मालव्य राजयोग में भी इन 4 राशियों पर छाया रहेगा संकट, 3 मिनट के वीडियो में जानिए कैसे बचें नुकसान से
बॉक्स ऑफिस पर शानदार शनिवार: अजय देवगन, टॉम क्रूज और राजकुमार राव की फिल्में कमाई में आगे
गौतम गंभीर ने भारतीय क्रिकेट टीम के भविष्य पर की चर्चा
कोविड से बेंगलुरु में पहली मौत, 38 कोरोना पॉजिटिव में 3 बच्चे भी, कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग ने जारी की अडवाइजरी