रामगढ़, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) . Jharkhand में रामगढ़ जिला के निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त फ़ैज़ अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय सभा कक्ष में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई.
बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता की ओर से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सहित मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्वाचन से संबंधित विषयों पर जानकारी दी गयी. उनकी ओर से बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग और मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग, रांची के निर्देश पर मतदान केंद्र का युक्तिकरण (रेशनलाइजेशन ऑफ पोलिंग स्टेशन) के तहत 1200 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केंद्रों को विभाजित कर एक और नए मतदान केंद्र का निर्माण किया जाना है.
इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ रेशनलाइजेशन ऑफ पोलिंग स्टेशन के तहत कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की. साथ ही बैठक के दौरान आगामी मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत की गई तैयारियों पर भी चर्चा की गई और मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में अपना योगदान सुनिश्चित करने की अपील की गई.
बैठक में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी रामगढ़, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे.—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like
उपेंद्र कुशवाहा और पवन सिंह की मुलाकात राजनीतिक दृष्टि से अप्रासंगिक : सुधाकर सिंह
Ultra Luxury Apartment: कौन हैं कमल खेतान जिनकी कंपनी बनाएगी 500-500 करोड़ रुपये के अपार्टमेंट, जानें कितनी है नेटवर्थ
BAN vs WI: बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के शेड्यूल का किया ऐलान
मोहसिन नकवी की जाएगी कुर्सी? PCB चीफ की पाकिस्तान में ही 'थू-थू', मुनीर की तरह बर्बाद करने...
दक्षिण अफ्रीका-वेस्टइंडीज टी20 सीरीज में मैचों की संख्या घटाई गई