जयपुर, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) . केंद्रीय कारागार की बैरक में गुरुवार देर शाम को फिर से एक बार मोबाइल फोन मिलने से सनसनी फैल गई. जेल प्रशासन ने इस मामले की सूचना तुरंत लाल कोठी थाना पुलिस को दी. पुलिस ने बैरक के बाहर जंगले में छुपाए हुए मोबाइल फोन को बरामद कर छानबीन शुरु कर दी है.
थानाधिकारी प्रकाश राम विश्नोई ने बताया कि जेल प्रहरी महेश कुमार (47) ने मामला दर्ज कराया है कि गुरुवार देर शाम वार्ड नंबर -7 में गश्त के दौरान बैरक नंबर 5 के बाहर जंगले में छुपा कर रखा हुआ मोबाइल फोन मिला. जिसमें सिम कार्ड लगा हुआ था. मोबाइल फोन जब्त कर इसकी सूचना जेल प्रशासन को दी गई. जेल प्रशासन ने छानबीन करने के बाद जब्तशुदा मोबाइल फोन लाल कोठी थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने अज्ञात बंदी के खिलाफ मामला दर्ज कर सिम व ईएमआई नंबर के आधार पर जांच शुरु कर दी है.
सितम्बर माह में 19 मामले दर्ज, 31 मोबाइल फोन बरामद
बताया जा रहा है कि जेल प्रशासन की ओर से सितंबर माह में 19 मामले मोबाइल फोन मिलने के दर्ज कराए गए है. जिसमें 31 मोबाइल फोन बरामद किए जा चुके है. अक्टूबर माह में भी जेल प्रशासन की ओर 15 मोबाइल फोन मिलने के मामले सामने आए है. वहीं 17 मोबाइल फोन बरामद किए गए है. नवंबर महीने में अभी तक तीन मामले दर्ज कर 6 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. लाल कोठी थाना पुलिस सिम नंबरों और कॉल डिटेल के आधार पर छानबीन करने में जुटी है.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like

जिन्हें कचराˈ समझकर फेंक देते हैं लोग वही बीज बन सकते हैं आपकी सेहत की सबसे बड़ी ताकत… जानिए कौन सा फल है ये﹒

1 मिनटˈ में पेट से सारी गैस निकल जाएगी बाहर, आयुर्वेदिक डॉक्टर ने बताया पेट फूलने पर तुरंत कर लें ये काम﹒

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) 8 नवंबर 2025 :आज गणेश चतुर्थी व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

लखनऊ में बेटी ने मां को नींद की गोलियां देकर इंस्टाग्राम पर लड़के से की बात

नकली मैन्युफैक्चरिंग के मामले में एक गिरफ्तार, तीस लाख का नकली घी समेत अन्य सामान बरामद





