हिसार, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । किसान सभा की बैठक गांव किराड़ा में ललित नंबरदार के आवास पर हुई। बैठक की अध्यक्षता रामकिशन ने की जबकि संचालन तहसील सचिव रमेश मिरकां ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से गांव की किसान इकाई गठित करते हुए जयंत सैनी को प्रधान, राहुल को प्रधान व रोशन को सचिव बनाया गया। किसान सभा के जिला प्रधान शमशेर नंबरदार ने रविवार काे किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार स्मार्ट मीटर योजना लाकर किसानों व मजदूरों को बिजली से वंचित करना चाहती है, जिसे किसान सभा बर्दाश्त नहीं करेगी और इसके विरुद्ध जनता को लामबद्ध कर आंदोलन चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि खाद को पोर्टल से जोडक़र सरकार किसानों की सब्सिडी खत्म करना चाहती है। फसलों पर भी पोर्टल की शर्त लगाकर किसानों को बर्बाद करना चाहती है। बैठक में किसान नेता अभय सिंह फौजी, अजीत, महेश, हरिकेश, राहुल, सुरेंद्र, रोहित, मांगेराम, कपिल, ललित नंबरदार आदि किसानों ने भाग लिया।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
You may also like
नाप रहा था प्राइवेट पार्ट की लम्बाई लेकिन कर दिया कुछ ऐसा की जाना पड़ा अस्पताल
गुरुग्राम: आगामी चुनाव से पहले हरियाणा में एक-एक विधानसभा की वोटर लिस्ट चेक करायेंगे: दीपेन्द्र हुड्डा
श्री कृष्ण प्रणामी सेवाधाम ट्रस्ट ने दिवंगत शिबू सोरेन को दी श्रद्धांजलि
बंगाली युवा मंच के मेडिकल कैंप में 70 लोगों ने कराई जांच
सीहोर : सावन खत्म होने के बाद भी कुबेरश्वरधाम पर उमड़ रहे श्रद्धालु, कंधे पर कांवड़ लेकर पहुंचे शिव भक्त