लातेहार, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) . लातेहार जिला परिषद कार्यालय में कार्यरत प्रधान सहायक संतोष सिंह को गुरुवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) पलामू की टीम ने 65 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.
बताया जाता है कि संतोष सिंह एक संवेदक से बिल भुगतान के लिए पैसे की मांग कर रहे थे. संवेदक की शिकायत के बाद एसीबी ने कार्रवाई करते हुए प्रधान सहायक को गिरफ्तार किया.
एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार जिला परिषद कार्यालय के माध्यम से लातेहार में एक पुल निर्माण का कार्य किया जा रहा था. निर्माण कार्य करने के बाद संवेदक पैसे की भुगतान के लिए पिछले कई दिनों से विभाग का चक्कर काट रहा था. परंतु भुगतान के लिए संवेदक से पैसे की मांग की जा रही थी. परेशान होकर संवेदक ने पलामू एसीबी की टीम से इसकी शिकायत की. शिकायत के बाद एसीबी की टीम अपने स्तर से पूरे मामले की छानबीन करने के बाद आरोपित को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई. योजना के तहत संवेदक ने प्रधान सहायक को 65 रुपये रिश्वत देने पर सहमति जताई और गुरुवार को पैसे लेकर वह प्रधान सहायक के आवास पर पहुंचा. प्रधान सहायक ने जैसे ही पैसे लिए वैसे ही घर के बाहर खड़ी एसीबी की टीम वहां पहुंची और पैसे के साथ संतोष सिंह को हिरासत में ले लिया. पैसे की मिलान करने के बाद संतोष सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके बाद आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर पलामू एसीबी की टीम आरोपित को गिरफ्तार कर अपने साथ पलामू ले गई.
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव कुमार
You may also like

सुब्बू की कहानी: जो गुनाह नहीं किया..उसके लिए 40 साल की जेल, अब नई सजा देने को उतारू अमेरिका

'कोई मुश्किल नहीं, कड़ी लड़ाई लड़ने की तो हमको आदत है' बोले तेज प्रताप, तेजस्वी को नहीं दिया आशीर्वाद?

हैदराबाद में यह क्या? हिस्ट्रीशीटर ने सरेआम एक शख्स को चाकू से गोदा, CP सज्जनार करते दिखे फायरिंग प्रैक्टिस-वीडियो

पुंछ पुलिस ने टेलीग्राम और ड्रीम 11 धोखाधड़ी रैकेट से जुड़ी 8.5 लाख की संपत्ति ज़ब्त की

मुख्य सचिव अटल डुल्लू ने पूर्व मुख्य सचिव अशोक कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया





