कोलकाता, 06 मई . केंद्रीय मंत्री और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. सुकांत मजूमदार ने प्रवासी मजदूरों पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दावे का विरोध किया है.
दरअसल, सोमवार को मुर्शिदाबाद में एक जनसभा में मुख्यमंत्री ने दावा किया कि राज्य में दूसरे राज्यों से आए 1.5 करोड़ मजदूर काम करते हैं. उस दावे का विरोध करते हुए सोमवार देर रात सुकांत मजूमदार ने एक्स हैंडल पर लिखा, बंगाल की विफल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी केवल झूठ और भ्रामक जानकारी देकर लोगों को बरगलाने की कोशिश कर रही हैं! प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, 16 लाख 56 हजार लोग काम की तलाश में दूसरे राज्यों से पश्चिम बंगाल आए हैं. जबकि 40 लाख से अधिक बंगालवासी काम की तलाश में दूसरे राज्यों में पलायन करने को मजबूर हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आप सच्चाई को तोड़-मरोड़ कर पेश करना कब बंद करेंगी? इस संदेश के साथ उन्होंने मुख्यमंत्री के भाषण और भारत के त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल आदि राज्यों से आए प्रवासी श्रमिकों की आपबीती का वीडियो भी अपलोड किया है.
—————
/ गंगा
You may also like
देशभर में मॉक ड्रिल कराने के पीछे मोदी सरकार की रणनीति क्या है?
मेट गाला 2025 में दिलजीत दोसांझ ने महाराजा लुक में की एंट्री, पेश किया पंजाबी कल्चर
मई दिवस की छुट्टियों के दौरान चीन में यात्रियों के प्रवेश-निकास में 28.7% की उछाल
भारत-ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौता संपन्न, द्विपक्षीय साझेदारी को मिलेगी नई गति
'जब तक परफॉर्म कर रहे हैं…' गंभीर ने कोहली-रोहित को लेकर दिया बड़ा बयान