पटना, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) . Bihar विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के पूर्व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा आरोप लगाया है. एक वीडियो संदेश जारी कर उन्होंने कहा है कि प्रथम चरण के बाद एनडीए खेमे में भारी गमगीन माहौल है.
उन्होंने आरोप लगाया कि हार के ख़ौफ़ से गृहमंत्री अधिकारियों से मिलकर एवं फ़ोन पर धमकी दे रहे है. जहां ठहरते है उस होटल के सीसीटीवी बंद करा देर रात्रि अधिकारियों को बुलाते है.
साथ ही अभी Chief Minister आवास से बिना Chief Minister की जानकारी के भूंजा पार्टी की मित्र मंडली के ईडी के चंगुल में फंसे महाभ्रष्ट अधिकारी फ़ोन कर अधिकारियों को महागठबंधन के कार्यकर्ताओं को पुलिस के द्वारा वोटिंग के दिन तक डिटेन करने, महागठबंधन समर्थित मजबूत बूथों को डिस्टर्ब करने संबंधित निर्देश दिए जा रहे है. संबंधित रेंज के अधिकारी बैठक कर रहे है.
उन्होंने कहा कि बदलाव निश्चित है इसलिए अधिकारी फ़ोन करने वाले का स्क्रीनशॉट तक हमें भेज रहे है. Bihar सरकार के ईमानदार अधिकारी बिना रिटायर्ड अधिकारियों के दबाव में आए संविधान सम्मत अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें.
उन्होंने कहा कि दो Gujaratी येनकेन प्रकारेण Bihar पर कब्जा करना चाहते है. वो Bihar को अपना उपनिवेश बनाना चाहते है. Bihar की जनता संविधान विरोधी कार्य करने वाले बेगैरत बे-ज़मीर सत्ताधारी नेताओं को कड़ा सबक सिखाने के लिए एक पैर पर खड़ी है. गणतंत्र की जननी Bihar में इनकी वोट चोरी हरगिज नहीं चलेगी. जनता हर प्रकार से यानि हर प्रकार से इनकी वोट चोरी और लोकतंत्र की डकैती रोकने के लिए तैयार है.—————
(Udaipur Kiran) / सुरभित दत्त
You may also like

टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियां अभी भी अधूरी, जीत के बाद भी गौतम गंभीर ने क्यों कही ऐसी बात?

'यूपी पुलिस जहन्नुम में पहुंचाएगी, चाहे कश्मीर में हो या बंगाल में', Sambhal Files पर धमकियां सुन बोले अमित जानी

पहले चरण के मतदान के आंकड़े 4 दिन बाद भी गायब: तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर लगाया जानकारी छिपाने का आरोप

कर्क साप्ताहिक राशिफल 10 नवंबर से 16 नवंबर 2025 : गजकेसरी योग से कई मामलों में पाएंगे लाभ

बजरंग दल की शिकायत पर ओशिवारा पुलिस स्टेशन के दो अधिकारी सस्पेंड, पांच के खिलाफ जांच के आदेश





