रांची, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . महानगर छठ पूजा समिति के तत्वावधान में इस वर्ष छठ पूजा की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है. राजधानी रांची सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी पूजा के लिए सभी नदियों, तालाब और जलाशयों को छठ व्रतियों के अनुकूल तैयार किया जा रहा है. राजधानी और ग्रामीण इलाकों में लगभग 100 से ज्यादा कृत्रिम तालाबों का निर्माण किया जा रहा है, ताकि श्रद्धालु सुरक्षित और सुविधाजनक वातावरण में सूर्य उपासना कर सकें.
रांची महानगर छठ पूजा समिति की ओर से छप्पन सेट, डोरंडा में पिछले पांच वर्षों से सबसे बड़ा कृत्रिम तालाब तैयार किया जा रहा है, जिसमें सैंकड़ों छठ व्रति और हजारों भक्त शामिल होते हैं.
समिति के मुख्य संरक्षक आलोक कुमार दूबे ने कहा कि हमारी कोशिश है कि इस वर्ष भी श्रद्धालुओं को सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से छठ पूजा करने का अवसर मिले.
उन्होंने कहा कि नगर निगम प्रशासक सुशांत गौरव और उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने छठ घाटों की तैयारियों में अत्यंत महत्वपूर्ण और निर्णायक भूमिका निभाई है.
समिति की ओर से इस बार भी सभी सुरक्षा और सुविधा व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है, ताकि श्रद्धालु बिना किसी असुविधा के इस महान पर्व का आनंद ले सकें.
छठ पूजा के आयोजन में महानगर छठ पूजा समिति के कई वरिष्ठ सदस्य सक्रिय रूप से शामिल हैं. इस वर्ष मुख्य संरक्षक लाल किशोर नाथ शाहदेव के मार्गदर्शन में आयोजन हो रहा है, जबकि संयोजक डॉ राजेश गुप्ता, प्रो विजय सिंह, अभिलाष साहू, संजीत यादव, सुरेश साहू, प्रेम कुमार भा रहे अन्य सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like

गंगा जल में ताजे गुलाब... नहाय खाय से छठ महापर्व की शुरूआत, नोएडा में घाटों को तैयार करने का काम तेजी से जारी

खून और नदी एक साथ नहीं बह सकते... भारत की तर्ज पर तालिबान भी रोकेगा पाकिस्तान का पानी, चीन-ईरान क्यों कर रहे समर्थन?

गजब का तूफान! ट्रैविस हेड ने तोड़ दिया स्टीव स्मिथ का रिकॉर्ड, भारत के खिलाफ किया बड़ा कारनामा

Rajasthan: छात्राओं को अब हर साल 4240 स्कूटियां देगी भजनलाल सरकार, सीएम ने किया बड़ा...

सर्दियों में ऐसे कवर करें AC, ताकि 6 महीने बाद भी चले टनाटन, जरूर फॉलो करें ये टिप्स





