भागलपुर, 25 मई . देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आने लगे हैं. इस हालात को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और अस्पताल प्रबंधन अलर्ट मोड में आ गए हैं. भागलपुर के मॉडल सदर अस्पताल में एहतियातन 10 बेड का विशेष कोविड वार्ड तैयार किया गया है.
इस वार्ड में दवाइयों से लेकर सभी बेड पर ऑक्सीजन की पूरी व्यवस्था की गई है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटने में कोई परेशानी न हो. हालांकि अब तक जिले में कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन एहतियात के तौर पर चिकित्सक से लेकर नर्सिंग स्टाफ तक पूरी सतर्कता बरत रहे हैं. सदर अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजू कुमार और अस्पताल मैनेजर आशुतोष कुमार स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार स्थिति की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
—————
/ बिजय शंकर
You may also like
कांग्रेस ने मध्य प्रदेश और हरियाणा में जिला प्रमुखों के चयन के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की
गोंडा: आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा ने जिला अध्यक्ष अमर किशोर से मांगा स्पष्टीकरण
असम में श्रीभूमि पुलिस की फिर एक और बड़ी कामयाबी, दो करोड़ की हेरोइन जब्त
कोविड के नए वेरिएंट पर झारखंड अलर्ट पर, सरकार पूरी तरह तैयार: मंत्री
झारखंड में सिकल सेल एनीमिया, थैलीसीमिया और ब्लड कैंसर के मरीज अधिक : डॉ कोतवाल