भोपाल, 2 मई . मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी अपने कार्य क्षेत्र में ग्रामीण एवं कृषि उपभोक्ताओं को अब मात्र पांच रुपये में स्थायी कृषि पंप कनेक्शन उपलब्ध करा रही है. योजना प्रारंभ से अब तक इस योजना का लाभ 16 हजार 545 ग्रामीण कृषकों को मिल चुका है.
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल ने शुक्रवार को उक्त जानकारी दी. उन्होंने कहा है कि कृषि पम्पों के कनेक्शनों की संख्या बढ़ाए जाने हेतु ऐसे कृषक जो विद्युत की उपलब्ध लाइन के समीप स्थित हैं उनको सुविधानुसार आसानी से स्थाई कृषि पंप कनेक्शन दिया जा रहा है.
4 हजार ग्रामीण उपभोक्ताओं ने लिया मात्र 5 रुपये में घरेलू नवीन विद्युत कनेक्शन
योजना का लाभ अब तक लगभग 4 हजार ग्रामीण उपभोक्ताओं को भी मिल चुका है. नवीन घरेलू एवं कृषि पंप स्थायी विद्युत कनेक्शन का आवेदन सरल संयोजन पोर्टल के माध्यम से किया जा सकता है. इसके लिए portal.mpcz.in पर मांगी गई आवश्यक जानकारी देनी होती है. अधिक जानकारी के लिए कंपनी के टोल फ्री नंबर 1912 पर भी संपर्क किया जा सकता है.
तोमर
You may also like
हिंदू लड़की को भगाने में चार मुस्लिम भाइयों पर मुकदमा दर्ज
हम उन पत्रकारों के साहस और प्रतिबद्धता का सम्मान करते हैं जो सत्ता के सामने सच बोलते हैं-मुख्यमंत्री
विश्व संवाद केंद्र करेगा वरिष्ठ पत्रकार विभाकर को डॉ. राजेंद्र प्रसाद पत्रकारिता शिखर सम्मान से सम्मानित
आईपीएल 2025 : तीन ओवर में खर्च कर दिए 48 रन, मोहम्मद शमी की गेंदबाजी पर उठे सवाल
बरसात में उगने वाला रहस्यमय पौधा 'काला बिछुआ', औषधीय गुणों से है भरपूर