Next Story
Newszop

प्रधानमंत्री मोदी ने गन्ना किसानों को दिया बड़ा लाभ, मुख्यमंत्री योगी ने जताया आभार

Send Push

लखनऊ, 30 अप्रैल . मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गन्ना किसानों के हित में लिए गए ऐतिहासिक निर्णय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट किया है. अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट के जरिए सीएम योगी ने कहा कि किसान बंधुओं की समृद्धि एवं उन्नति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शीर्ष प्राथमिकता है.

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट द्वारा 2025-26 (अक्टूबर-सितम्बर) सीजन के लिए उचित एवं लाभकारी मूल्य को 355 रुपए प्रति क्विंटल करने की मंजूरी प्रदान की गई है. यह निर्णय 5 करोड़ गन्ना किसानों के साथ ही 5 लाख श्रमिकों के जीवन में आर्थिक सशक्तीकरण व स्वावलम्बन का आधार बनेगा. इस अभिनंदनीय निर्णय के लिए उन्होंने पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया.

बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने गन्ना किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए 2025-26 (अक्टूबर-सितम्बर) सीजन के लिए गन्ने का उचित और लाभकारी मूल्य (एफआरपी) 355 रुपए प्रति क्विंटल स्वीकृत किया है. इसकी मूल वसूली दर 10.25 प्रतिशत होगी. जिसमें 10.25 प्रतिशत से अधिक वसूली में प्रत्येक 0.1 प्रतिशत की वृद्धि के लिए 3.46 रुपए प्रति क्विंटल का प्रीमियम प्रदान किया जाएगा तथा वसूली में प्रत्येक 0.1 प्रतिशत की कमी के लिए एफआरपी में 3.46 रुपए प्रति क्विंटल की कमी की जाएगी.

/ बृजनंदन

Loving Newspoint? Download the app now