-98 फहरेन कंपनी ने तैयार की हैं कूलिंग जैकेट व टोपियां
गुरुग्राम, 3 मई . यातायात पुलिस को गर्मी में ठंडक का अहसास कराने के लिए एक कंपनी ने कूलिंग जैकेट व टोपियां बनाई हैं. ट्रायल के तौर पर 20 कूलिंग जैकेट व टोपियां यातायात को सौंपी गई हैं. गुरुग्राम की 98 फहरेन कंपनी की ओर से यह जैकेट और टोपियां तैयार की गई हैं.
पुलिस उपायुक्त यातायात डा. राजेश मोहन को उनके कार्यालय में 98 फहरेन कंपनी की ओर से सीएसआर कोटे के तहत ये कूलिंग जैकेट व टोपियां सौंपी गई. कम्पनी के फाउंडर विकास सिंह ने इस प्रचंड गर्मी से बचाव के लिए यातायात पुलिस गुरुग्राम के लिए 20 कूलिंग जैकेट और 20 कैप ट्रायल के तौर प्रदान की. इन कूलिंग जैकेट और कैप को विभिन्न जोनल अधिकारी अपने-अपने पॉइंटस पर पहनकर ड्यूटी करेगें. जैकेट का उपयोग करने पर जो फीडबैक वे देंगे, उसी के आधार पर आगे और जैकेट तैयार की जाएंगी. कूलिंग जैकेट वितरण आयोजन के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त यातायात मुख्यालय/हाईवे सत्यपाल यादव, सहायक पुलिस आयुक्त यातायात पूर्व विरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे.
कंपनी के फाउंडर विकास सिंह ने दावा किया है कि इन कूलिंग जैकेट और कैप को पहनने के बाद यातायात पुलिस कर्मचारियों को ड्यूटी करने में सहूलियत होगी. प्रचंड गर्मी से भी राहत मिलेगा. जैकेट कंपनी कर्मचारियों ने इनकी उपयोग करने बारे भी बताया कि यह कूलिंग जैकेट और कैप भीषण गर्मी के दौरान भी कर्मचारियों को 15 डिग्री सेल्सियस तापमान कम करके गर्मी से बचाए रखेगी. इस कूलिंग जैकेट को नॉर्मल पानी में भिगोकर और निचोडक़र प्रयोग में लाया जाएगा. इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि वजन में बहुत हल्की और आरामदायक है.
You may also like
हिमाचल कैबिनेट की बैठक दो दिन चलेगी, रिटायरमेंट आयु बढ़ाने सहित बड़े फैसलों की संभावना
पुंछ के सुरनकोट में संदिग्ध आतंकी ठिकाने से गोला-बारूद का भंडार बरामद
Terrorists Helper Jumped Into River To Escape From Security Forces : कुलगाम में आतंकियों की मदद करने वाला युवक सेना से बचने के लिए नदी में कूदा, डूबने से हुई मौत
One nation one tax: शराब पर राज्यों के अलग-अलग टैक्स से बढ़ी तस्करी, जानें क्या है समाधान
भारतीय रिज़र्व बैंक की नीतिगत ब्याज दरों में कटौती, 2025-26 में क्या बदलाव होगा?