उज्जैन,31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के उज्जैन में राष्ट्रीय एकता दिवस पर शहीद पार्क पर शुक्रवार को रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद बालयोगी उमेशनाथ महाराज ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने निडरता के साथ श्रेष्ठतम कार्य किए हैं. महान कार्य करने वालों का देश सदैव ऋणी रहता है. उनकी प्रेरणा से हम सब एकता के साथ रहकर सबके प्रति सद्भाव रखें और राष्ट्र विकास के लिए अच्छे कार्य करें. उन्होंने हरी झंडी दिखाकर रन फॉर यूनिटी को रवाना किया.
निगम अध्यक्ष कलावती यादव ने कहा कि भारत की आजादी में अनेक महान लोगों ने अपनी कुर्बानी दी है, परंतु सरदार पटेल का योगदान देश की आजादी में अतुलनीय है. उनकी प्रेरणा से हम सब देश की एकता और अखंडता के लिए समरसता के साथ कार्य करें. उन्होंने दौड़ में भाग लेने आए नागरिकों को एकता दिवस की शपथ दिलाई. विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा ने कहा कि हम सब सरदार वल्लभ भाई पटेल के पदचिन्हों पर चलें.
इस अवसर पर संजय अग्रवाल, जगदीश पांचाल, प्रभुलाल जाटवा, सनवर पटेल, कलेक्टर रौशन कुमार सिंह, Superintendent of Police प्रदीप शर्मा उपस्थित थे. रन फॉर यूनिटी में भाग लेने वाले युवक-युवतियों ने शहीद पार्क से दौड प्रारंभ की और विभिन्न मार्गों से होते हुए फव्वारा चौक पहुंचे. यहां श्रीमती यादव ने सभी को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई.
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like

Mumbai News: मुंबईकरों ध्यान दें! आज से BEST के बस रूटों में बड़े बदलाव होंगे, देखें कहां होगा असर?

'पाकिस्तान के खिलाफ खेलना सबसे मुश्किल' 90 सेकंड में जीत के बाद भी डर गए थे संग्राम सिंह

Top Law Colleges List: खुशखबरी! CLAT 2026 की रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ी, जानें भारत के 10 बेस्ट लॉ कॉलेज कौन-से हैं?

प्याजˈ के दो गोल टुकड़े को गर्दन के दोनों तरफ रगड़ने से थाइराइड का जड़ से सफाया, ये है वैज्ञानिक दावा, जरूर पढ़े और शेयर करे﹒

wi vs ban: रोमारियो शेफर्ड के नाम दर्ज हुई ये खास उपलब्धि, इस लिस्ट में हुए शामिल





