जलपाईगुड़ी, 26 अप्रैल (हि. स). आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में दो सटोरिया को कोतवाली थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सटोरिया के नाम मिलन सेन और मृण्मय सेन है. ये दोनों जलपाईगुड़ी शहर के सेनपाड़ा इलाके के निवासी है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सूचना मिलने के बाद कोतवाली थाने की एक टीम ने देर रात सेनपाड़ा के डिगल बाजार स्थित मिलन सेन के साइबर कैफे पर अभियान चलाया. पुलिस को पता चला था कि जहां ऑनलाइन आईपीएल मैच पर सट्टा लगाया जा रहा है. हालांकि, अभियान के दौरान कुछ लोग भाग निकले, लेकिन मौके से दो को गिरफ्तार कर लिया. बाद में साइबर क्राइम थाने की एक विशेष टीम ने उसके मोबाइल फोन और कंप्यूटर की जांच की. जांच के दौरान पता चला कि मिलन सेन मोबाइल ऐप और वेबसाइट के जरिए जलपाईगुड़ी शहर में आईपीएल सट्टेबाजी चला रहा था.
शनिवार को कोतवाली थाने की तरफ से बताया गया है कि मृण्मय सेन मोबाइल ऐप और वेबसाइट के जरिए आईपीएल मैच पर सट्टा लगाता था. उसके मोबाइल से इस अपराध में उसकी प्रत्यक्ष संलिप्तता के सबूत मिले है. गिरफ्तार किये गये दोनों सटोरियों के खिलाफ निर्दिष्ट धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की गई है.
/ सचिन कुमार
You may also like
बिजली विभाग ने 80 साल के बुजुर्ग को भेजा 80 करोड़ का बिल, फिर जो हुआ वह किसी ने नहीं सोचा था ⤙
चूहों को बिना मारे खेत से बाहर भगाने की निंजा टेक्निक, सालों साल खेत की तरफ मुड़कर नहीं देखेंगे चूहें ⤙
कौन सा पेट्रोल सबसे ज्यादा माइलेज देता है? जानिए हैरान कर देने वाले नतीजे ⤙
हिमाचल प्रदेश के पिणी गांव की अनोखी परंपरा: महिलाएं क्यों नहीं पहनती कपड़े?
कानपुर में गैंगस्टर ने गर्लफ्रेंड के बर्थडे पर मनाई भव्य पार्टी, पुलिस ने की कार्रवाई