मुरादाबाद, 09 मई . मुरादाबाद महानगर के थाना मझोला क्षेत्र के लाइनपार में जागरण पार्टी में भजन गाने वाले 22 वर्षीय युवक ने शुक्रवार को फंदे पर लटक कर जान दे दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.
मझोला के लाइन पर स्थित प्रकाश नगर चौराहे के पास इंदिरा गांधी स्कूल वाली गली में शुभम का घर है. शुभम के घर में किराए पर शिवम और उसकी पत्नी खुशबू रहते हैं. शिवम जागरण पार्टी में भजन गाने का काम करता है. शिवम की पत्नी खुशबू अपने मायके गई हुई है. मकान मलिक शुभम ने बताया कि गुरुवार रात्रि शिवम आया था और अपने कमरे में जाकर सो गया. शुक्रवार दोपहर तक उसके कमरे से कोई आहट नहीं हुई तो उन्होंने ऊपर जाकर देखा तो उसके कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. इसके बाद मकान मालिक ने कमरे की खिड़की में झांककर देखा तो शिवम का शव कमरे में छत में लगे पंखे से फांसी के फंदे पर लटका हुआ था. इसके बाद शुभम ने पुलिस को सूचना दी. थोड़ी देर बाद थाना मझोला पुलिस इंस्पेक्टर आरपी शर्मा के साथ पहुंच गई. पुलिस ने शिवम के शव को नीचे उतारा. सीओ सिविल लाइन कुलदीप गुप्ता मौके पर पहुंच गए और उन्होंने मकान मालिक और आस पास के लोगों से पूछताछ की. सीओ ने बताया कि शिवम केे परिजनों को सूचना दे दी गई है. मृतक द्वारा फांसी क्यों लगाई गई इसकी जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
/ निमित कुमार जायसवाल
You may also like
दुल्हन की सहेली संग दूल्हे ने कर दी घटिया हरकत. बिलख-बिलख रोने लग बेचारी ˠ
10 देश जो बसने के लिए पैसे, घर और गाड़ी दे रहे हैं
सुनो बाबू, इस साल रह लेना कुंवारी..पटवारी की परीक्षा में फेल हुए शख्स ने GF के नाम लिखा संदेश ˠ
सुनीता आहूजा ने गोविंदा के साथ अपने रिश्ते पर की खुलकर बात
टीवी की 10 पढ़ी-लिखी बहुएं: अनपढ़ किरदार निभाने वाली शिक्षित अभिनेत्रियां