वाराणसी,18 मई . लंका थाना पुलिस ने रविवार तड़के डाफी टोल प्लाजा के पास सर्विस लेन पर मुठभेड़ में चार पशु तस्करों को दबोच लिया. मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है. दोनों को अस्पताल भेजा गया है. पुलिस टीम ने वाहन में लदे 24 पशुओं को भी बरामद कर लिया.
एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी ने पत्रकारों को बताया कि लंका पुलिस काे डाफी टोल प्लाजा के समीप पशु तस्करों के आने की गोपनीय सूचना के आधार पर ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध वाहन को रोका तो चालक ने बताया कि इसमें प्याज लदा है. पुलिस ने वाहन की चेकिंग की बात जैसे ही की चालक वाहन को लेकर सर्विस लेन की ओर भागा. यह देख लंका थाना प्रभारी के अगुवाई में पुलिस टीम ने वाहन का पीछा किया. इस पर उसमें सवार पशु तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी और वाहन छोड़कर भागने लगे. उन्हें दौड़ाकर पुलिस ने पकड़ने की कोशिश की तो उन्होंने फिर फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश पैर में गोली लगने
से घायल हाे गए. दाेनाें घायलाें की पहचान बरेली जिला निवासी नजीमुद्दीन पुत्र मोहम्मद याकूब और रामपुर निवासी हसन के रूप में की गई है.
एडीसीपी ने बताया कि दोनों घायल बदमाशों का पुराना अपराधिक इतिहास है. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद इस गिराेह के दो अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है. दोनों रामपुर और रायबरेली के रहने वाले हैं. तस्कर प्याज के बोरे के नीचे पशुओं को वाहन में छुपाए थे. सभी के खिलाफ अग्रिम
कार्रवाई की जा रही है.
—————-
—————
/ श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल भेजना प्रधानमंत्री का सराहनीय काम : अरविंद बेल्लाड
नेहाल और शशांक के आतिशी अर्धशतकों से पंजाब किंग्स ने बनाये 219/5
जीएसटी के 8 साल : सीबीआईसी ने मनाया 'संडे ऑन साइकिल'
भारत-पाकिस्तान संघर्ष पर सोशल मीडिया पोस्ट करने वाले प्रोफ़ेसर अली ख़ान महमूदाबाद गिरफ़्तार, क्या है पूरा मामला?
Shreyas Iyer ने रचा इतिहास, ये गज़ब कारनामा करके Virat Kohli और Rohit Sharma की खास लिस्ट में हुए शामिल