Next Story
Newszop

यूपी-112 पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट व सरकारी काम में बाधा डालने के मामले में 5 गिरफ्तार

Send Push

image

जौनपुर ,22 मई . थाना सरपतहां पुलिस ने यूपी-112 के पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट और सरकारी काम में बाधा डालने के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के निर्देश पर की गई.घटना के संबंध में गुरुवार को जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने बताया कि घटना 21 मई की रात करीब 11:03 बजे की है. यूपी-112 को सूचना मिली कि कोइरीपुर में चंद्र कुमार को बंधक बनाकर मारपीट की जा रही है. मौके पर पहुंची पीआरवी 2327 के कमांडर हेड कांस्टेबल बलवंत पाल और ड्राइवर होमगार्ड सुनील कुमार को कुछ लोगों ने घेर लिया. आरोपियों ने गाली-गलौज की और सरकारी काम में बाधा डाली. इस घटना का वीडियो भी वायरल किया गया.

पुलिस ने हेड कांस्टेबल बलवंत पाल की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की. गिरफ्तार आरोपियों में नीरज कुमार, जियालाल, आलोक कुमार उर्फ सचिन, देवेन्द्र और करीना शामिल हैं. इनमें से चार आरोपी कोईरीपुर के रहने वाले हैं, जबकि एक सुलतानपुर का रहने वाला है.थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की. टीम में चार उप-निरीक्षक और सात अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे. आरोपियों के खिलाफ धारा 191(2), 221, 132, 352 BNS और 7 CLA ACT के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

/ विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Loving Newspoint? Download the app now