गुरुग्राम, 3 मई . महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर प्रोफेशनल एंड एलाइड स्टडीज (एमडीयू-सीपीएएस), गुरुग्राम के एल.एल.बी. पाठ्यक्रम के 30 विद्यार्थियों के दल ने भारतीय संसद नई दिल्ली का शैक्षणिक भ्रमण किया.
एमडीयू-सीपीएएस निदेशक प्रो. प्रदीप अहलावत ने बताया कि यह शैक्षणिक यात्रा भारतीय संविधान एवं राजनीति विज्ञान के छात्रों के लिए पाठ्यक्रम संवर्धन गतिविधि के रूप में आयोजित की गयी, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों की शैक्षणिक समझ को व्यावहारिक परिप्रेक्ष्य से जोडऩा है.
इस दल का नेतृत्व विधि विभाग के समन्वयक डॉ. वीरेन्द्र सिंधु एवं डॉ. कविता दहिया ने किया. भ्रमण के दौरान छात्रों ने संसद भवन की भव्य वास्तुकला, ऐतिहासिक महत्व एवं विभिन्न कक्षों का प्रत्यक्ष अवलोकन किया. उन्होंने लोकसभा और राज्यसभा की कार्यप्रणाली, साथ ही संसदीय समितियों द्वारा विधेयकों के निर्माण, संशोधन एवं समीक्षा की प्रक्रियाओं को निकट से समझा.
डॉ. वीरेन्द्र सिंधु ने कहा कि यह यात्रा विद्यार्थियों को भारतीय संसद की संरचना एवं संचालन प्रणाली की सूक्ष्मताओं से परिचित कराने में अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुई. डॉ. कविता ने उल्लेख किया कि इस शैक्षणिक यात्रा ने विद्यार्थियों में भारत की संसदीय परंपराओं के प्रति गहन सम्मान, समर्पण और संवेदनशीलता की भावना विकसित की. साथ ही, इस अनुभव ने उन्हें भारतीय संविधान के मूल्यों, अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति उनकी समझ और जागरूकता को भी सुदृढ़ किया.
You may also like
'फूलमती' बनीं नीना गुप्ता, तस्वीर शेयर कर फैंस को दिखाई झलक
काम ही है असली केक! 'बागी बेचारे' की सेट पर ही बर्थडे मनाएंगे अभिषेक बनर्जी
Rape Case On Ajaz Khan: हाउस अरेस्ट मामले में एफआईआर के बाद अब एक्टर एजाज खान पर नई मुसीबत, महिला अभिनेत्री ने रेप का केस दर्ज कराया
Health Tips: रातभर दूध में भिगी ये सफेद चीज आपके लिए हैं एक बड़ा वरदान, सुबह खाली पेट करेंगे सेवन तो मिलेगा गजब का....
क्या लिप बाम लगाने के बाद भी आपके होंठ काले दिखते हैं? चमकदार होठों के लिए आजमाएं ये घरेलू उपाय, हो जाएंगे आपके होठ गुलाबी