हुगली, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । सिंगूर में भारतीय जनता किसान मोर्चा के एक कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे राज्य विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी को बुधवार को डानकुनी टोल प्लाजा के पास काला झंडा दिखाया गया। शुभेंदु ने भी मंच से पलटवार किया।
बुधवार को टोल प्लाजा के सामने 10-15 युवक खड़े थे। सबके हाथ में काला कपड़ा था। जैसे ही शुभेंदु का काफिला टोल प्लाजा के पास पहुंचा, उन्होंने काले झंडे दिखाने शुरू कर दिए। वे ज़ोर-ज़ोर से ‘जय बांग्ला’ के नारे लगाने लगे।
शुभेंदु अधिकारी ने मंच से यह मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा, जब मैं आ रहा था, तो मैंने देखा कि डानकुनी टोल प्लाजा के कुछ लोग मुझे काले झंडे दिखा रहे थे। मैंने कहा, ‘… तुम जितना काला झंडा दिखाओगे, मैं उतना ही आऊंगा। जाते समय मैं गाड़ी धीमी कर लूंगा। …. तो मुझसे आकर मिलो।
दरअसल हाल ही में शुभेंदु अधिकारी कूचबिहार गए थे। वहां उनके काफिले पर हमले का आरोप लगा था। विपक्ष के नेता ने दावा किया था कि उनकी हत्या की कोशिश की गई थी। यह खबर गृह मंत्रालय तक पहुंची। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फोन करके शुभेंदु के बारे में जानकारी ली। इसके बाद आज हुगली में उन्हें काले झंडे दिखाए गए।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
क्या आप जानते हैं शिवलिंग पर जल चढ़ाने कीˈ सही दिशा? 99% भक्त करते हैं ये गलती
सुंदर और सुशील होती है R नाम वाली लड़कियांˈ इनके गुण जानकर झटपट कर लेंगे शादी
क्या है फिक्स-टर्म वीजा, जिसके आने के बाद स्टूडेंट्स के लिए अमेरिका में मच जाएगी उथल-पुथल?
डायबिटीज मरीजों के लिए वरदान है इस आटे सेˈ बनी रोटियां खाते ही खून से गायब हो जाता है शुगर..
War 2 की ओपनिंग डे एडवांस बुकिंग में मिली निराशा