धर्मशाला, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत नशा माफिया के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाते हुये एक नशा तस्कर से 52.12 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस टीम को यह सफलता नूरपुर पुलिस थाना के तहत कंडवाल स्थित चक्की पुल में वीरवार देर शाम गश्त के दौरान मिली। पुलिस ने इस मामले में नसीब कुमार पुत्र रूप लाल निवासी गांव मैहरका डाकखाना डन्नी तहसील नूरपुर जिला कांगडा से 52.12 ग्राम हैरोईन/चिट्टा बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि उपरोक्त आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना नूरपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उपरोक्त मामले में आरोपी को गिरफ्तार करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी पुलिस जिला नूरपुर का नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि उपरोक्त अभियोग की जांच के दौरान यह पाया गया है कि आरोपी पहले भी चिट्टे के साथ पकड़ा जा चुका है।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
You may also like
ट्रंप-पुतिन मुलाक़ात में नहीं हुआ कोई समझौता, लेकिन भारत के लिए मिले ये संकेत
Janmashtami Tips- जन्माष्टमी की पूजा करने जा रहे हैं, तो पूजा की थाली में ये फूल रखना ना भूलें
मुंबई में मानसून का कहर: बाढ़ और भूस्खलन, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट
Health Tips- अच्छे स्वास्थ्य के लिए सुबह खाली पेट कौनसा पानी पीना चाहिए, जीरा या सौंफ का
पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर नेताओं ने दी श्रद्धांजलि