बूंदी, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । शहर में सदर पुलिस थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार रोडवेज बस ने पैदल जा रहे दो युवकों को टक्कर मार दी। एक युवक की कुचलने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दूसरा गंभीर रूप से घायल है। हादसा शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे देवपुरा इलाके में हुआ। घटना का वीडियो भी सामने आया है। बस में मौजूद यात्रियों ने बताया कि ड्राइवर गाड़ी चलाते समय साथ में बैठे कंडक्टर से तंबाकू मांग रहा था, इसी दौरान बस अनियंत्रित हो गई और पैदल जा रहे युवकों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। आसपास के लोगों ने बस को रोक लिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
सदर थाना अधिकारी रमेश आर्य ने बताया- कोटा आरके पुरम थाना क्षेत्र के अवली रोजड़ी निवासी लेखराज गुर्जर (28) पुत्र रमेश चंद्र गुर्जर और उसके दोस्त सड़क पर पैदल जा रहे थे। दोपहर करीब एक बजे कोटा की ओर जा रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने लेखराज और उसके दोस्त को कुचल दिया। लेखराज की मौके पर मौत हो गई। जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने बताया कि बस कोटा से जयपुर की ओर जा रही थी। ड्राइवर और कंडक्टर को हिरासत में लिया गया है। बस को थाने में खड़ा करवाया गया है। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पास के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई। वीडियो में तेज रफ्तार रोडवेज बस सड़क पर पैदल चल रहे दो युवकों को टक्कर मारते हुए दिख रही है। हादसे के बाद आसपास के लोग दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे। लोगों ने बस को रोक लिया।
सूचना मिलते ही पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। सदर थाना पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित किया।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
You may also like
नेपाल का 'जेन ज़ी' आंदोलन हिंसक हुआ, प्रदर्शनों में कम से कम 19 लोगों की मौत
Ashwini Vaishnaw's On Tik Tok Ban : टिक टॉक पर बैन को क्या हटाने जा रही है सरकार? केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दे दिया जवाब
अपनी जन्म तारीख` से जानें आपके इष्ट देवता कौन हैं जिनकी पूजा से दूर होंगे सभी दुख
सत शर्मा ने बंगाली निवासियों से मुलाकात की सांस्कृतिक एकता और सामूहिक प्रगति पर ज़ोर दिया
पवन शर्मा ने डोडा विधायक को फटकार लगाई, अपमानजनक टिप्पणी पर सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगने की मांग की