बाराबंकी, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . थाना बड्डूपुर क्षेत्र में शराब पीकर आये पुत्र ने पिता की डांट से क्षुब्ध होकर अपने शरीर पर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा ली. इस हादसे में वह गंभीर रूप से झुलस गया. परिजनों की मदद से उसे एम्बुलेंस द्वारा सीएचसी फतेहपुर भेजा गया.
घटना थाना बड्डूपुर क्षेत्र की है. जहां पर स्थानीय निवासी अरकिल (24) देर शाम शराब के नशे में घर पहुंचा. घर पर मौजूद पिता ने बेटे को शराब के नशे में देखकर पिता फूलचंद ने जमकर उसे डांट दिया. जिससे पिता पुत्र के बीच जमकर बहस होने लगी. इस दौरान डांट से क्षुब्ध बेटे ने घर में रखा पेट्रोल शरीर पर डालकर आग लगा ली. आग की जद में आते ही युवक ने चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया. चीख-पुकार सुनकर दौड़े परिजनों ने किसी तरह से आग बुझाई और आनन-फानन में सीएचसी फतेहपुर में भर्ती कराया. जहां पर मौजूद डॉक्टरों ने इलाज शुरू कर दिया.
इस सम्बंध में सीएचसी प्रभारी अवनीश चौधरी ने बताया, युवक क़रीब 20 प्रतिशत झुलस चुका है जिसका इलाज किया जा रहा है समय पर परिजन उसे अस्पताल ले आने की वजह से जल्द ही युवक की हालत में सुधार हो जाएगा.
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी
You may also like

जो हुआ, गलत हुआ, साहब मेरा बेटा गैंग का हिस्सा नहीं था... दिल्ली पुलिस की मुठभेड़ में ढेर हुए बदमाश के पिता का दावा

इस हफ्ते लॉन्च हो सकता है सैमसंग का तीन बार फोल्ड होने वाला फोन, कीमत होगी लगभग 2.64 लाख रुपये

रूस का बड़ा फैसला, पुतिन ने अमेरिका के साथ रद्द किया प्लूटोनियम समझौता, दोनों देशों में और बढ़ सकता है तनाव

30 दिनों के लिए खाना बंद कर दे आप भी चीनी,` फिर देखों शरीर में दिखता हैं कितना फर्क

'जामताड़ा' एक्टर सचिन चंदवाड़े का आखिरी पोस्ट, सुसाइड करने से ठीक पहले अपनी फिल्म का मोशन पोस्टर किया था शेयर




