भोपाल, 22 सितंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh की राजधानी भोपाल के बजरिया इलाके में साेमवार सुबह घर में खेलते समय चार साल का मासूम कूलर के करंट की चपेट में आ गया. बेसुध हालत में परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डाॅक्टर ने जांच उपरांत उसे मृत घाेषित कर दिया. साेमवार दाेपहर काे पाेस्टमार्टम के बाद शव परिजनाें का साैंप दिया गया. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद शहजाद कपड़ा मील की चाल चांदबड़ स्टेशन बजरिया में अपने परिवार के साथ रहता है और फ्रूट का कारोबार करते हैं. घर में पत्नी के अलावा दाे बेटे चार साल का मोहम्मद साहिल और दो साल का छोटा भाई सोहेल है. परिजनाें ने बताया कि दोनों भाई Monday (आज) सुबह नाै बजे घर में खेल रहे थे. तभी एक कमरे में रखे चालू कूलर के पीछे साहिल ने भाई से छिपना चाहा. तभी कूलर पर हाथ लगाते ही साहिल को जोरदार करंट लग गया. करंट लगते ही वह बेसुध हो गया. तत्काल परिजनों ने उसे हमीदिया अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like
बिहार चुनाव: एनडीए में सीट बंटवारे पर चिराग पासवान ने दिया बड़ा बयान, विपक्ष पर भी कसा तंज
जब किस्मत ने दो राहें बदली : प्रेम चोपड़ा और पलाश सेन की अनसुनी दास्तान
हैप्पी बर्थडे पवन गोयनका: अमेरिका में नौकरी छोड़ भारत लौटकर स्वदेशी कंपनी को बनाया ग्लोबल
IND vs PAK: मुझे फर्क नहीं पड़ता... पहले आतंकी इशारे, अब बदतमीजी पर उतरे पाकिस्तानी साहिबजादा
'वो स्त्री है कुछ भी कर सकती है...' फ्लाइट म बैठे-बैठे महिला ने बना डाला पास्ता, वायरल वीडियो देख उड़े लोगों के होश