सोनीपत, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे
नशा मुक्ति अभियान के तहत गुरुवार को थाना मोहाना पुलिस टीम ने मोहाना स्थित गर्ल्स
सीनियर सेकेंडरी स्कूल का दौरा किया। यहां जिला स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता चल रही
थी। मौके पर पहुंचे निरीक्षक मोहन कुमार ने छात्राओं, खिलाड़ियों और स्टाफ को नशे के
दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
निरीक्षक ने कहा कि नशा समाज में
अधिकतर अपराधों की जड़ है। शुरुआत में युवा शौक के लिए सिगरेट, गुटखा या शराब का सेवन
करते हैं, लेकिन धीरे-धीरे हेरोइन, चरस और अफीम जैसी घातक नशे की गिरफ्त में आ जाते
हैं। इससे न केवल उनकी सेहत और पढ़ाई प्रभावित होती है, बल्कि परिवार भी बर्बाद हो
जाते हैं।
उन्होंने चेताया कि नशे की लत में
पड़ने वाले युवक चोरी, लूट, स्नैचिंग और अवैध हथियारों के इस्तेमाल जैसे अपराधों की
राह पकड़ लेते हैं। इससे उनका उज्ज्वल भविष्य अंधकार में बदल जाता है। उन्होंने कहा
कि नशे के खिलाफ जंग की शुरुआत युवाओं को खुद करनी होगी। पुलिस टीम ने खिलाड़ियों से खेलों
में रुचि बढ़ाने और नशे से दूर रहने की अपील की। साथ ही यह भी कहा कि यदि आसपास कोई
नशा करता या बेचता हुआ दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। सूचना देने वाले का नाम
गोपनीय रखा जाएगा इस अवसर पर पुलिस ने छात्राओं को नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर
रहकर सकारात्मक जीवन जीने का संकल्प दिलाया।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
You may also like
प्रधानमंत्री मोदी आज कोलकाता में 5,200 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन एवं शिलान्यास
Karthi की नई फिल्म Marshal की शूटिंग शुरू, Kaithi 2 में देरी की संभावना
समाज को बांटने की साजिश करने वाले वही हैं, जिनके राज में दंगे और माफिया राज था: योगी
विजय को टीवीके पार्टी की विचारधारा स्पष्ट करने की जरूरत: तमिलिसाई सुंदरराजन
इंदौर बनेगा सतत विकास का ग्लोबल मॉडल, ऊर्जा और ईंधन खर्च में 30 प्रतिशत तक होगी बचत