लखनऊ, 09 मई . राष्ट्र सेविका समिति का प्रवेश शिक्षा वर्ग इस बार आदर्श विद्या मंदिर सेक्टर 17 गीतापुरम उन्नाव में लगेगा. इस वर्ग में अवध और कानपुर प्रान्त की बहनें प्रशिक्षण लेने आयेंगी. प्रवेश शिक्षा वर्ग 18 मई से शुरू होगा और 02 जून को समाप्त होगा. अवध प्रान्त की प्रान्त कार्यवाहिका यशोधरा दीदी ने बताया कि इस वर्ग में वही बहनें आयेंगी जिन्होंने सात दिन का प्रारम्भिक वर्ग प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया है. संगठन कार्य में कहीं न कहीं सक्रिय भूमिका का निर्वहन कर रही हैं, वे बहनें प्रवेश शिक्षा वर्ग में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकती हैं.
यशोधरा दीदी ने कहा कि निष्ठायुक्त अनुशासन संगठन का प्राण है. जीवन श्रद्धा युक्त हो. श्रद्धा से ही कार्य के प्रति समर्पण भाव का निर्माण होता है. ऐसे श्रद्धा व समर्पण के भाव का निर्माण राष्ट्र सेविका समिति वर्ष 1936 से सामाजिक सांस्कृतिक व बौद्धिक धरातल पर अपनी शाखाओं के माध्यम से कर रही है. संगठन किस प्रकार कार्य करता है, ऐसे विषयों को समझने के लिए शिक्षा वर्गों का आयोजन प्रति वर्ष होता है.
/ बृजनंदन
You may also like
पाकिस्तान ने पुंछ और उरी सेक्टरों में फिर से शुरू की भारी गोलाबारी, भारतीय सेना दे रही मुहतोड़ जवाब
जीएसटी घोटाले में गिरफ्तार आयरन एंड स्पंज कारोबारी भालोटिया भेजा गया जेल
38 साल का आदमी, अब तक जो भी कहा सब सच निकला, 2025 के लिए की गजब भविष्यवाणी ˠ
पीएम मोदी ने रक्षा मंत्री और सेना प्रमुखों के साथ की महत्वपूर्ण बैठक
Fixed Deposit : आपके पैसे को सुरक्षित रखने का सबसे भरोसेमंद विकल्प! निवेश से पहले जानें ये जरूरी टिप्स