औरैया, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के औरैया जनपद में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर बेखौफ होकर स्टंटबाजी कर रहे युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई. वीडियो में एक एंडेवर और एक स्कॉर्पियो समेत तीन लग्जरी गाड़ियां तेज रफ्तार में रेसिंग व ड्रिफ्टिंग करते नजर आ रही थीं.
मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और दो गाड़ियों — एंडेवर व स्कॉर्पियो — को कब्जे में ले लिया है. तीसरी गाड़ी की तलाश के लिए पुलिस की टीमों को लगाया गया है. कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो औरैया के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर शूट किया गया था. दोनों जब्त गाड़ियों के चालकों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि वीडियो किसने बनाया और उस दौरान एक्सप्रेसवे पर और कौन लोग मौजूद थे.
सीओ सिटी अशोक कुमार ने बताया कि एक्सप्रेसवे पर स्टंटबाजी बेहद खतरनाक है, इससे खुद की और दूसरों की जान को खतरा होता है. उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है और तीसरी गाड़ी की तलाश जारी है.
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like

The Family Man Season 3 OTT Release Date: जानिए कब और कहां देख सकेंगे मनोज बाजपेयी की जासूसी थ्रिलर सीरीज – Udaipur Kiran Hindi

होंडा ला रही 0 सीरीज SUV, सिंगल चार्ज में चलेगी 482 किमी तक — डिजाइन और फीचर्स का खुलासा – Udaipur Kiran Hindi

बनारस महोत्सव हस्तशिल्प मेला में दिखा भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों का संगम

बीडा क्षेत्र में होगा एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क का विकास : मुख्यमंत्री

रानी द्विवेदी को सहायक प्रोफेसर पद पर नियुक्ति देने का निर्देश




