शिवपुरी, 27 मई . मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में बदरवास थाना क्षेत्र में अंतर्गत नेशनल हाईवे पर मंगलवार शाम को यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रतित होकर पलट गई. इस हादसे में बस के नीचे दबने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि 35 यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
जानकारी के अनुसार, बस महाराष्ट्र के पुणे से नेपाल बॉर्डर की ओर जा रही थी और उसमें 60 लोग सवार थे. सभी यात्री नेपाल के रहने वाले हैं, जो महाराष्ट्र में काम करते हैं और अपने घर जा रहे थे. बस सोमवार सुबह पुणे से निकली थी. शाम करीब साढ़े चार बजे बदरवास थाना क्षेत्र में यह हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आई और इसी दौरान एक गाय बस के सामने आ गई. गाय को बचाने में बस रेलिंग से टकराते हुए 200 मीटर घिसटती गई. इसके बाद रेलिंग तोड़कर पलट गई. गाय की भी वहीं मौत हो गई.
हादसे के बाद कुछ यात्री बस के नीचे दब गए थे. स्थानीय लोगों ने पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी. बदरवास थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. क्रेन बुलाकर बस को सीधा किया गया, तब जाकर एक 35 वर्षीय युवक का शव निकाला गया. मृतक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है.
तोमर
You may also like
प्रियांक पांचाल का अनोखा संन्यास और कप्तानी का सफर
'मेरा विरोध करने वालों को भगवान सजा देंगे, मैं हनुमान का भक्त हूं', पॉस्को एक्ट से बरी होने के बाद बृजभूषण का बयान
राजस्थान में 8 जून को होगा ड्राई डे, सरकार ने जारी किया आदेश
Bihar में कुख्यात अपराधी जग्गा यादव को मारी गोली, बाइक पर आए थे हमलावर
डिफेंस सेक्टर वाले म्युचूअल फंड्स मचा रहे हैं धमाल! पिछले 3 महीने में 60% रिटर्न, आगे भी मिलेगा रिटर्न? जानें