मोनज़ा (इटली), 8 सितंबर (Udaipur Kiran) ।
मौजूदा विश्व चैंपियन मैक्स वेरस्टापेन ने रविवार को इटैलियन ग्रां प्री जीतकर फॉर्मूला-1 में मैकलेरन के दबदबे को धीमा कर दिया। वेरस्टापेन ने पोल पोज़िशन से शानदार शुरुआत करते हुए ऐतिहासिक प्रदर्शन किया और जीत अपने नाम की।
रेड बुल के डच ड्राइवर ने लैंडो नॉरिस और चैम्पियनशिप लीडर ऑस्कर पियास्त्री को पछाड़ते हुए जीत दर्ज की। शनिवार को क्वालिफाइंग के दौरान वेरस्टापेन ने एफ1 इतिहास का सबसे तेज लैप समय निकालकर पोल हासिल किया था।
हालांकि, वेरस्टापेन के लिए लगातार पांचवां ड्राइवर्स खिताब जीतना मुश्किल माना जा रहा है क्योंकि वह पियास्त्री से 94 अंक पीछे चल रहे हैं। पियास्त्री तीसरे स्थान पर रहे और अब भी कुल अंक तालिका में 31 अंकों से आगे हैं, जबकि नॉरिस दूसरे स्थान पर बने हुए हैं।
इस सीज़न में अब तक मैकलेरन ने दबदबा बनाए रखा है और चार को छोड़कर सभी ग्रां प्री अपने नाम किए हैं। वेरस्टापेन की यह जीत मौजूदा सीज़न की सिर्फ तीसरी कामयाबी है। मई में एमीलिया रोमान्या ग्रां प्री जीतने के बाद इटली में यह उनकी दूसरी बड़ी जीत है।
फेरारी के प्रशंसकों की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए चार्ल्स लेक्लर्क चौथे स्थान पर रहे। उनके साथी ड्राइवर लुईस हैमिल्टन को पांच स्थान की ग्रिड पेनल्टी के कारण 10वें स्थान से शुरुआत करनी पड़ी, लेकिन शानदार ड्राइविंग के दम पर वे छठे स्थान तक पहुंच पाए। हालांकि, वे अपने पूर्व मर्सिडीज़ साथी जॉर्ज रसेल को पीछे नहीं छोड़ पाए।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
गरुड़ पुराण के तहत 36 नरक! हर एक` पाप का होता है हिसाब पराई स्त्री से संबंध बनाने वालों को…
क्लासरूम से बोर्डरूम तक... दिल्ली सरकार शुरू कर रही है 'स्टार्टअप यूथ फेस्टिवल', स्टूडेंट्स के लिए शानदार मौका
Health Tips- इन लोगो के लिए किसी वरदान से कम नहीं है काला चना का सेवन, जानिए इनके बारे में
बार-बार पेशाब आना और भूख न लगना कहीं` किडनी को नुकसान तो नहीं हो रहा?
Health Tips- क्या शरीर में खून की कमी हो गई है, तो इन ड्रिंक्स का करें सेवन