सिरसा, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । नेशनल हेल्थ मिशन के तहत स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कर्मचारियों ने पिछले चार माह से वेतन न मिलने पर मंगलवार को नागरिक अस्पताल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मचारियों ने नारेबाजी की और सरकार के खिलाफ जाहिर किया। एनएचएम कर्मचारी संघ के जिला प्रधान कुंदन गावडिय़ा ने बताया कि सरकार की ओर से वेतन जारी न होने के चलते बहनों ने अपने भाईयों को रक्षाबंधन के दिन काली राखी बांधी थी। उन्होंने बताया कि यदि अब उन्हें वेतन नहीं मिला तो वे जन्माष्टमी का त्यौहार भी नहीं मना पाएंगे। एनएचएम कर्मचारियों ने बताया कि वे पिछले 25 साल से केंद्र और राज्य सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं को धरातल पर पूरी निष्ठा, मेहनत और लगन से कर रहे हैंं। उन्होंने कहा कि बार-बार वार्ता के बावजूद वेतन न मिलना हरियाणा सरकार के रवैये पर सवाल खड़े करता है। उन्होंने कहा कि वेतन न मिलने से कई कर्मचारियों के बच्चों की फीस न देने के कारण नाम कट गए हैं, बैंक लोन की किश्तें समय पर न चुकाने से कर्मचारी बैंक डिफॉल्टर हो गए हैं, रिश्तेदारों व मित्रों से लिया गया कर्ज न चुकाने से सामाजिक प्रतिष्ठा प्रभावित हुई है, घर का राशन और दवाइयां तक खरीदना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि 80 प्रतिशत कर्मचारियों का जीवन यापन वेतन पर आधारित हैं लेकिन सरकार व अधिकारी इन कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर बिलकुल गंभीर नहीं है जबकि कर्मचारियों का लगातार शोषण किया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि एनएचएम कर्मचारियों के बकाया वेतन का जल्द से जल्द भुगतान किया जाए ताकि यह कर्मचारी अपने परिवार के साथ त्यौहारों की खुशियां मना सकें। इसके अलावा उन्होंने सीएम नायब सिंह सैनी व अधिकारियों से संघ के साथ बातचीत कर कर्मचारियों की अन्य समस्याओं जैसे लोकेशन आधारित जिओ फेसिंगा हाजिरी लगाने का फरमान वापस लेने, एनएचएम कर्मचारियों को नियमित करने आदि पर भी सकारात्मक कदम उठाने की मांग की है। एनएचएम कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने उनकी समस्याओं का जल्द समाधान नहीं किया तो कर्मचारी आंदोलन का रास्ता अपनाने पर मजबूर होंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
You may also like
Cricket News : स्टीव स्मिथ का चौंकाने वाला बयान: इस खिलाड़ी को दी विवियन रिचर्ड्स से भी ऊपर की जगह
सौतेले नाना से प्रेग्नेंट हुई 15 साल की नातिन, बेटी पैदा हुई तो… रोते बिलखते सौतेली मां को बताई दरिंदगी की कहानी
Change Name in Voter ID: घर बैठे वोटर आईडी में ऑनलाइन ऐसे बदलें नाम, ये है पूरा प्रोसेस
Myasthenia Gravis : 9 ग्रैंड स्लैम जीतने के बाद अब बीमारी से लड़ रही हैं मोनिका सेलेस, अमिताभ से है खास समानता
न्यूयॉर्क में 43वीं इंडिया डे परेड: विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना का विशेष संदेश