उज्जैन, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के उज्जैन के महिदपुर में sunday को शिप्रा नदी स्थित रावला घाट से एक युवक और युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई. दोनो के शव रस्सी से एक दूसरे से बंधे हुए थे. पुलिस को जानकारी मिली है कि दोनों Rajasthan के भीलवाड़ा जिले में ग्राम कछोला के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
महिदपुर थाना प्रभारी नरेन्द्रसिंह परिहार ने बताया कि sunday सुबह महिदपुर में शिप्रा नदी के रावला घाट से एक युवक और युवती का आपस में बंधे हुए शव पुलिस ने बरामद किए. जांच के दौरान सामने आया कि मृतक का नाम बबलू पिता जैयालाल गुर्जर निवासी जस्सू जी का खेड़ा थाना कछोला जिला भीलवाड़ा है. पुलिस ने बताया कि भीलवाड़ा के कछोला थाने में दोनों की गुमशुदगी दर्ज है. युवक के साथ जिसका शव मिला है वह नाबालिग बताई जा रही हैं. मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा हैं. शुक्रवार को पुलिस को शिप्रा नदी ब्रिज से एक बाइक लावारिस हालत में मिली थी. वह बाइक बबलू की बताई जा रही है. जांच के दौरान पुलिस को मौके से उसका आधार कार्ड भी मिला था. महिदपुर पुलिस की सूचना के बाद भीलवाड़ा पुलिस महिदपुर आ रही हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like
East Central Railway recruitment 2025:10वीं पास छात्रों के लिए नौकरी का नया मौका! 1149 अपरेंटिस पदों के लिए करें आवेदन
Asia Cup 2025: सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, नंबर 1 पर अभिषेक शर्मा का जलवा
CSBC Recruitment 2025: 4128 पुलिस कांस्टेबल पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी; डिटेल्स देखें यहाँ
सीट बंटवारे में सभी दलों की भावनाओं का रखा जाएगा ध्यान : राजेश राम
दुबई में भी 'ऑपरेशन सिंदूर' की धूम, टीम इंडिया ने पाकिस्तान को धोया : शाहनवाज हुसैन