हरिद्वार, 30 अप्रैल . पथरी थाना क्षेत्र के ग्राम बोड़ाहेड़ी में गौकशी की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर एक आरोपित को मौके से गिरफ्तार किया है, जबकि उसके तीन साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. मौके से लगभग 200 किलोग्राम गौमांस और गौकशी में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए गए हैं.
पथरी थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि ग्राम बोड़ाहेड़ी के खेतों में कुछ लोगों द्वारा गौकशी किए जाने की सूचना मिली. सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उप निरीक्षक अजय कुमार, कांस्टेबल नारायण सिंह, राकेश नेगी और होमगार्ड अनुज कुमार ने खेतों में दबिश दी.
टीम ने एक व्यक्ति साजिद पुत्र आबिद, निवासी ग्राम बोड़ाहेड़ी को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन अन्य आरोपित अकबर पुत्र शरीफ, भूरा उर्फ कोबरा पुत्र अकबर और नदीम पुत्र अकबर फरार हो गए. पुलिस ने घटनास्थल से करीब 200 किलोग्राम गौमांस और गोकशी में प्रयुक्त औजार भी बरामद किए हैं.
पुलिस ने आरोपिताें के खिलाफ उत्तराखंड गौवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. फरार आरोपियों की तलाश के लिए लगातार दबिश दी जा रही है.
—————
/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
जाति जनगणना को कैबिनेट से मंजूरी मिलने पर एनडीए नेताओं ने बताया अभूतपूर्व
अमरोहा में ऑपरेशन के बाद महिला के पेट में रह गया कपड़ा, डॉक्टर की लापरवाही से मचा हंगामा
ऐसे व्यक्तियों के सफलता खुद आकर चूमती है कदम ? वीडियो में जाने सफल लोगों की आदतें और मानसिता
युवक को पेट दर्द की थी शिकायत, अल्ट्रासाउंड कराया तो प्रेगनेंट निकला 〥
धौलाधार की वादियों में शुरू हो रहा है आईपीएल का रोमांच, वीरवार को धर्मशाला पंहुचेंगी पंजाब और लखनऊ की टीमें