रांची, 24 मई . दक्षिण-पश्चिम मॉनसून शनिवार को केरल पहुंच गया है. अगले एक हफ्ते में यह पूरे केरल में पहुंच जाएगा. मॉनसून के 10 जून से पहले झारखंड में दस्तक देने की संभावना है.
केरल में मॉनसून के पहुंचने की तिथि सामान्य तौर पर एक जून है.
लेकिन अपने निर्धारित समय से यह लगभग एक सप्ताह पहले ही केरल में पहुंच गया है. मौसम विभाग ने इस वर्ष झारखंड में मॉनसून की अच्छी बारिश होने की संभावना व्यक्त की है.
वहीं 28 मई तक राज्य के विभिन्न जिलों में गर्जन, बारिश और तेज हवा चलने की आशंका है. इसे लेकर विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
शनिवार को रांची और आसपास के इलाकों में बादल छाया रहा. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. दिन में औसत गति से हवा चलने से मौसम सुहावना बना रहा.
पिछले 24 घण्टों के दौरान पश्चिमी सिंहभूम के जगरनाथपुर में 56.2 मिमी रिकॉर्ड किया गया.
वहीं राज्य में सबसे अधिक तापमान सरायकेला-खरसावां में 36.८ डिग्री, जबकि सबसे कम तापमान लातेहार में 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
शनिवार को रांची में अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री, जमशेदपुर में 34.3, डालटेनगंज में 37.3, बोकारो में 35.1 और चाईबासा में तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
—————
/ Vinod Pathak
You may also like
पीएम मोदी के साथ मुलाकात को मधुर भंडारकर ने किया याद, बताया कैसे भविष्य के विजन के साथ करते हैं काम
मेरी हर सांस में खेती और रोम-रोम में किसान बसे हैं : शिवराज सिंह चौहान
काले घेरे सिर्फ नींद की कमी नहीं, इन बीमारियों का भी हो सकता है संकेत – जानें
राहुल देव ने किया भाई मुकुल देव का अंतिम संस्कार, अजय देवगन ने ऐसे किया याद...
RCB के कप्तान ने SRH से मिली हार के बाद दिया अजीबोगरीब बयान, कहा - अच्छा हुआ हार गए...