चेन्नई, 23 मई . अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के ऊपर हवाई क्षेत्र को दो दिन 23 और 24 मई काे सुबह तीन-तीन घंटे के लिए बंद रहेगा. इस दौरान किसी भी सिविल हवाई जहाज को उड़ने की इजाजत नहीं होगी. शुक्रवार काे इस दाैरान पूरे
हवाई क्षेत्र में परिचालन बंद रहा. इस संबंध में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने पहले ही अधिसूचना जारी की थी.माना जा रहा है कि इस इलाके में भारतीय सेना ने उच्च ऊंचाई वाले मिसाइल आदि हथियाराें का परीक्षण किया है.
एक नोटिस टू एयरमेन (एनओटीएमएम) ने बताया कि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के ऊपर आज और कल यानी 23-24 मई काे सुबह तीन घंटे के लिए हवाई क्षेत्र बंद रहेगा. इस दाैरान के तहत बंगाल की खाड़ी और अंडमान सागर के ऊपर किसी भी विमान को उड़ान भरने की अनुमति नहीं होगी. इसका मतलब है कि इस दौरान 510 किलोमीटर लंबे मार्ग पर कोई भी नागरिक विमान इस इलाके में नहीं उड़ सकता. है. जो अंडमान सागर के ऊपर फैला हुआ है.्
शुक्रवार काे भी सुबह 7 से 10 बजे तक इस इलाके का हवाई क्षेत्र बंद रहा. परीक्षण पूरा होने के बाद हवाई क्षेत्र को फिर से खोल दिया गया और सामान्य उड़ान संचालन फिर से शुरू हो गया. शनिवार काे भी यह हवाई क्षेत्र सुबह 7 से 10 बजे तक हवाई
जहाजाें के बंद रहेगा.
—————
/ डॉ आर बी चौधरी
You may also like
Namaz At Tirumala: तिरुपति बालाजी मंदिर परिसर में शख्स ने पढ़ी नमाज, बंगाल का है रहने वाला, घटना से भक्तों में गुस्सा
RCB vs SRH: हैदराबाद ने आरसीबी को दिया 232 रनों का लक्ष्य, ईशान किशन ने लगाया अर्द्धशतक
नीतीश के मंत्री ने तेजस्वी को बताया फर्जी हिंदू, चुनाव नजदीक होते ही तीखी हुई जुबान
रिषड़ा में पूर्णम का हुआ भव्य स्वागत
पत्नी के हत्या का आरोपित गिरफ्तार