सोनीपत, 2 मई . गोहाना में उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने शुक्रवार काे गेंहू
खरीद व उठान व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया. उन्होंने गोहाना अनाज मंडी, बरोदा रोड
स्थित वेयरहाउस और रामगढ़ के एफसीआई गोदाम का दौरा कर अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश
दिए कि गेंहू की खरीद के तुरंत बाद उसका उठान सुनिश्चित किया जाए. उनका कहना था कि
इससे मंडी में जगह खाली होगी और खराब मौसम में फसल को नुकसान से भी बचाया जा सकेगा.
उपायुक्त ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि मंडी में
किसानों को सभी आवश्यक सुविधाएं मिलें और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि केवल
साफ गेंहू ही गोदामों तक पहुंचे.
उन्होंने वेयरहाउस और एफसीआई गोदामों में श्रमिकों
की पर्याप्त व्यवस्था करने पर जोर दिया ताकि वाहनों को तुरंत खाली करवाकर उठान की प्रक्रिया
तेज की जा सके. इसके अलावा, उन्होंने निर्देश दिया कि खानपुर खरीद केंद्र का गेंहू
मुरथल स्थित गोदामों में भेजा जाए. निरीक्षण के दौरान डॉ. मनोज कुमार ने ड्रेन नंबर 8 का भी जायजा
लिया और सिंचाई विभाग को निर्देश दिए कि बरसाती मौसम की तैयारियां अभी से शुरू की जाएं.
उन्होंने ड्रेनों की सफाई करवाने पर विशेष जोर दिया ताकि जल निकासी में कोई बाधा न
आए. उन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने को कहा गया जहां पिछले वर्ष जलभराव की समस्या
हुई थी. इस अवसर पर एसडीएम अंजलि श्रोत्रिय, मार्केट कमेटी के सचिव सुरेश, एसडीओ अक्षय
कुमार व प्रियवर्त, तथा जेई विक्रम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.
—————
शर्मा परवाना
You may also like
Delhi's Sudden Downpour Stuns IMD, Forces Red Alert Amid May Weather Chaos
राजस्थान के इन बॉर्डर इलाकों में जमीनों की फर्जी बिक्री का बड़ा रैकेट, असली मालिक की पहचान पर बना रहे नकली दस्तावेज
मां से भी ज्यादा खूबसूरत लगती हैं समायरा, 19 साल की उम्र में भी मासी करीना को भी बोल्डनेस में देती हैं टक्कर 〥
ओवैसी ने पसमांदा मुसलमानों के जाति सर्वेक्षण की क्यों मांग रखी?
Star Wars Pinball 7 Headlines Friday's Best Android Game Deals: HOOK 2, Groundskeeper2, and More