हमीरपुर, 23 मई . शुक्रवार को बाइक सवार की कार से जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
थाना मटौंध निवासी सुरेंद्र पुत्र दुर्जन प्रजापति ने बताया कि वह मुस्करा नवीन गल्ला मंडी में पल्लेदारी का काम करता है. बताया कि आज उससे मिलने लिए उसके मामा का लड़का दयाशंकर 35 वर्ष पुत्र गोपाली निवासी खजुरिहा पहरा थाना कबरई जिला महोबा गांव से आ रहा था. तभी मुस्करा थाना क्षेत्र के मसगांव के पास उसकी एक वैगन आर कार से जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए. दुर्घटना होने पर वहां से गुजर रहे राहगीरों ने एम्बुलेंस को फोन कर मदद करते हुए घायल को सीएचसी पहुंचाया और घायल दयाशंकर के फोन से सुरेंद्र व उसके पारिवारिक चाचा गंगादीन को सूचना दी.
प्राथमिक उपचार के दौरान दयाशंकर ने दम तोड़ दिया. घायल के चाचा गंगादीन पुत्र नत्थू ने बताया कि वह स्वयं कैथी गांव में शादी में शामिल होने आया था. और आज मुस्करा मंडी में सुरेंद्र के पास रुका था. तभी फोन आया कि दयाशंकर मिलने के लिए पहरा से आ रहा है. उसके कुछ ही देर बाद सड़क दुर्घटना की सूचना मिली. उधर सीएससी में इमरजेंसी ड्यूटी कर रहे डॉ हेमंत दसारिया ने बताया कि दयाशंकर को नाजुक हालत में सीएससी लाया गया था. जहां प्राथमिक उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया. वहीं राहगीरों ने बताया कि बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाया था. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने दयाशंकर के शव को कब्जे में लेते हुए विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है.
—————
/ पंकज मिश्रा
You may also like
Rajasthan Weather Update: भीषण गर्मी के कारण तंदूर बना राजस्थान, जैसलमेर में 48.0 डिग्री पहुुंचा तापमान, आज के लिए जारी हुआ है ये अलर्ट
'तू मेरी नहीं तो किसी और की होने नहीं दूंगा...' राजस्थान में सिरफिरे आशिक का खौफनाक कांड, गला काटकर खुद पहुंचा थाने
मंत्री विजय शाह ने तीसरी बार मांगी माफी
दामाद की रहस्यमयी मौत ने मचाई सनसनी! पत्नी को लाने आया था ससुराल, लेकिन अगले दिन पेड़ से लटका मिला शव
राजस्थान का अनोखा गांव! जहां 8 महीने पहाड़ी पर और 4 महीने तलहटी में रात बिताने को मजबूर हैं लोग, मजबूरी या परंपरा जाने क्या है राज़ ?