—सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की बैठक,बोले—ऑपरेशन सिंदूर के बाद धाम की सुरक्षा को लेकर रहे अलर्ट
वाराणसी,20 मई . ऑपरेशन सिंदूर अटैक के बाद श्री काशी विश्वनाथ धाम की सुरक्षा को लेकर शासन गंभीर है. मंगलवार शाम केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने काशी विश्वनाथ धाम और मस्जिद की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
धाम के एक—एक कोने का जायजा लेने के बाद सीआरपीएफ डीजी ने मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खासतौर पर बैठक की. बैठक में उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद श्री काशी विश्वनाथ , अयोध्या धाम, श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा पर खतरा पहले से अधिक हो गया है. ऐसे में हमें अत्यधिक अलर्ट रहने की जरूरत है. बैठक के पूर्व महानिदेशक ने ड्यूटी पर तैनात जवानों से संवाद भी किया. इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक मध्य सेक्टर लखनऊ मनोज ध्यानी , पुलिस महानिरीक्षक झारखंड सेक्टर साकेत कुमार सिंह, एस के सिंह (पुलिस उपमहानिरीक्षक) , राजेश्वर (बालापुर कमांडेंट 95 बटालियन) , द्वितीय कमान अधिकारी आलोक कुमार, वाराणसी कमिश्नरेट के डीआईजी लॉ एंड ऑर्डर डॉ एस .चिनप्पा,डीसीपी सिक्योरिटी अनिल कुमार यादव और एडीसीपी वूमेन क्राइम/सुरक्षा ममता रानी , बाबा विश्वनाथ धाम के डिप्टी कलेक्टर शंभू शरण, ओएसडी उमेश सिंह भी मौजूद रहे.
—————
/ श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
परेश रावल ने ज्यादा पैसे मांगे? अक्षय-सुनील की 'हेरा फेरी 3' में सबकुछ हो चुका था फाइनल, डिमांड पर बिगड़ी बात!
बिहार में भूकंप के झटके: 7.1 की तीव्रता से हड़कंप
मुकेश अंबानी या गौतम अडानी नहीं बल्कि 79 साल के ये व्यक्ति हैं भारत के सबसे बड़े दानदाता, टाइम मैगजीन की पहली परोपकार लिस्ट में 4 भारतीयों के नाम
एक महीने तक गेहूं की रोटी न खाने के प्रभाव: विशेषज्ञ की सलाह
केकेआर ने आईपीएल के अतिरिक्त समय नियम पर उठाए सवाल