राजगढ़,22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जीरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम गागोरनी में बुधवार सुबह रास्ते के विवाद पर दूसरे समुदाय के लोगों ने गांव के एक परिवार के साथ लाठी- डंडों से मारपीट कर दी, जिसमें आठ लोग घायल हो गए, जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई गई है. हमले के बाद गांव में तनाव हो गया. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपितों को हिरासत में लिया है.
पुलिस के अनुसार ग्राम गागोरनी निवासी 35 वर्षीय मुकेश पुत्र रामप्रसाद बैरागी ने बताया कि रास्ते के विवाद पर इब्राहिम पुत्र पीरुखान और उसके परिवारजनों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिसमें परिवार के आठ लोग घायल हो गए, जिनमें तीन की हालत गंभीर होने पर झालावाड़ रेफर किया गया. पुलिस ने मामले में आरोपितों के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(3), 191(2)बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया. हमले के बाद गांव में तनाव का माहौल हो गया.गुस्साएं लोग आरोपितों को हिरासत में लेने की मांग को लेकर सड़क पर एकत्रित हो गए, जिसके बाद पुलिस अफसरों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला शांत किया. पुलिस ने मामले में तात्कालिक कार्रवाई करते हुए चार आरोपितों को हिरासत में लिया है, जिनमें इब्राहिम, शाहरुख, आशिक और तस्लीम शामिल है.
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
कनाडा के विपक्षी नेता ने खालिस्तानियों की खुशामद में पार की हद, दिवाली का त्योहार भी नहीं छोड़ा, अपने ही देश में आलोचना
पुरानी यादों पर टिका नया बिहार
उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों में घायलों की मदद के लिए 'राह-वीर' योजना की शुरुआत
पोलैंड की चेतावनी: पुतिन की उड़ान को उतारने की धमकी
छोटा सा है गांव मगर यहाँ बनती है कैन्सर की चमत्कारी` दवाँ, रोज़ देश विदेश से आते हैं हज़ारों रोगी, इस उपयोगी जानकारी को शेयर कर लोगों का भला करे