– आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज
कटनी, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के कटनी जिले में बहोरीबंद थाना क्षेत्र के ग्राम मटवारा में अवैध खनन का विरोध करने पर एक दलित युवक के साथ मारपीट और अमानवीय व्यवहार का मामला सामने आया है. आरोप है कि दबंगों ने युवक को पीटा और उसके मुंह पर पेशाब किया. पुलिस ने गुरुवार को चार आरोपियों के विरुद्ध मारपीट और हरिजन अत्याचार निवारण अधिनियम के विभिन्न धाराओं के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
इस संबंध में अतिरिक्त Superintendent of Police संतोष डेहरिया ने बताया कि यह घटना 14 अक्टूबर की है. पीड़ित ने गुरुवार को कटनी एसपी को आवेदन दिया है, जिसमें मटवारा गांव निवासी फरियादी राजकुमार चौधरी के साथ मतवारा गांव के ही रहने वाले चार आरोपी रामानुज, राम Biharी ,पवन और सतीश ने मारपीट कर जातिगत अपमान किया है. गुरुवार को पुलिस के समक्ष इस घटना की रिपोर्ट किए जाने पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर लिया है. अतिरिक्त Superintendent of Police ने बताया कि आरोपी अभी फरार है. जिनकी सर गर्मी से तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि विवाद का कारण सरपंच द्वारा ग्राम पंचायत में फीलिंग करने हेतु मुरम डलवाई गई थी जिसके कारण यह घटना हुई है.
(Udaipur Kiran) / राकेश चतुर्वेदी
You may also like
हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मुलाकात कर भावुक हुए Rahul Gandhi, कहा- उत्तर प्रदेश में प्रशासन पीड़ित परिवार को डराने में…
Rajasthan Govt Jobs 2025: राजस्थान में 12वीं पास के लिए निकली जमादार भर्ती, इतनी चाहिए हाइट और वजन
2028 तक अमेरिकी ग्रीन कार्ड लॉटरी से भारतीयों को रखा गया बाहर! क्यों? इमिग्रेशन के लिए नहीं है कोई रास्ता
Dhanteras Mantra : इस धनतेरस अपनाएँ यह मंत्र और पाएँ, लक्ष्मी माँ का आशीर्वाद
अमेरिकी गायिका का राहुल गांधी को करारा जवाब, सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के समर्थन में आवाजें तेज