मंडी, 02 सितंबर (Udaipur Kiran) । मंडी जिले के सुंदरनगर के जंगमबाग में पहाड़ दरकने से मलबे की चपेट में दो घर आ गए जिससे मां और बेटी की मौत हो गई जबकि तीन लोगों की तलाश जारी है। ये हादसा करीब 6 बजे हुआ और उसके बाद रेस्क्यू के लिये प्रशासन आधे घंटे बाद पहुंचा। अभी भी तीन लोग मलबे में दबे हुए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
स्थानीय लोगों ने एक अढाई वर्ष की बेटी कीरत और उसकी मां भारती को मलबे से निकलकर अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत बताया। घटना के बाद मलबे में दबे तीन अन्य भारती के पति सोनू और उनकी माता सुरेंद्र कौर की तलाश जारी है। जबकि एक अन्य मकान में दबी 65 वर्षीय शांति देवी की भी तलाश की जा रही है। प्रशासन युद्धस्तर पर रेस्क्यू अभियान चलाए हुए है।
स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जैसे ही पहाड़ से भूस्खलन हुआ तो उस समय काफी लोग आसपास थे जिन्होंने भागकर जान बचाई। प्रशासन ने अभी सिर्फ दो मौत की पुष्टि की है।
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
You may also like
कच्चे तेल पर अधिक डिस्काउंट, S-400 की खेप भी बढ़ाएगा रूस!
आगरा` घूमने के लिए गए थे पति-पत्नी तब वहां उन्हें मिला एक गाइड बोला चलिए घुमा देता हूं फिर बोला…
पूजन के लिए केरल ले गए श्रीरामज्योति और पादुका
रीवा में खाद वितरण व्यवस्था को बनायें सुविधाजनक : उप मुख्यमंत्री शुक्ल
स्कूल` से निभा घर आते हीं सीधा दादा के रूम मे जाती थी दादा भी निभा को बहुत प्यार करते थे