चंडीगढ़, 20 मई . पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने इस साल में अब तक सीमा पार से घुसपैठ के लिए आए सौ ड्रोन पकड़े हैं. साथ ही बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किया गया है. बीएसएफ की ओर से दी गई जानकारी में यह बताया गया है.
बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि इस वर्ष 18 मई को बल ने भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाले 100वें पाकिस्तानी ड्रोन को बरामद किया है. इस वर्ष अभी तक 111 किलोग्राम हेरोइन, 60 हथियार, 14 हथगोले और 10 किलोग्राम से अधिक उच्च विस्फोटक बरामद किए हैं. उन्होंने बताया कि तीन पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया है, जबकि 66 भारतीय तस्करों और तीन पाकिस्तानी नागरिकों को पकड़ा गया है.
बीएसएफ के अनुसार ड्रोन का खतरा एक बड़ी चुनौती थी. बीएसएफ की त्वरित और रणनीतिक कार्रवाइयों के माध्यम से प्रभावी ढंग से मुकाबला किया गया है. प्रत्येक ड्रोन घुसपैठ को सावधानीपूर्वक ट्रैक किया जा रहा है, रोका जा रहा है और बरामद किया जा रहा है. अथक समर्पण और परिचालन उत्कृष्टता के साथ, बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर देश की सीमाओं की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है और यह सुनिश्चित करता रहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करने के किसी भी प्रयास को तुरंत विफल कर दिया जाए.
—————
शर्मा
You may also like
डीडीसी डोडा ने जीएचएसएस चिल्ली-भल्लेसा में स्पेस, एसटीईएम लैब का किया उद्घाटन
खड़ी ट्रेलर में बस की टक्कर ,बस में सवार पांच व्यक्ति घायल
कृषि उत्पादन बढ़ाने और लागत कम करने में अनुसंधान की महत्वपूर्ण भूमिका : कृषि मंत्री
धू-धू कर जल उठा मुंगराबादशाहपुर थाना, कई गाड़ियां जलकर खाक
हिन्दी में विधिक जानकारी के लिए हुआ पुस्तक का प्रकाशन : मुख्य न्यायाधीश