पटना, 01 नवम्बर (Udaipur Kiran) . Bihar में वैशाली जिले की राघोपुर विधानसभा सीट इस बार Bihar विधानसभा चुनाव में सुर्खियों में है. यह सीट नेता प्रतिपक्ष और महागठबंधन के Chief Minister उम्मीदवार तेजस्वी यादव का गढ़ मानी जाती है लेकिन इस बार यहां एनडीए ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.
तेजस्वी के सामने एनडीए की ओर से सतीश कुमार मैदान में हैं. Saturday को राघोपुर की राजनीति में बड़ा उलटफेर देखने को मिला. लोजपा के पूर्व नेता और 2020 के विधानसभा चुनाव में राघोपुर से लोजपा उम्मीदवार रहे राकेश रौशन ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली. पटना में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय मयूख भी मौजूद रह.
इस मौके पर आयोजित मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि राघोपुर से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को हराना एनडीए का संकल्प है.
सदस्यता ग्रहण समारोह के दौरान प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि राकेश रौशन के आने से राघोपुर में एनडीए की स्थिति और मजबूत हुई है. उन्होंने दावा किया कि इस बार राघोपुर सीट पर एनडीए की जीत तय है. जायसवाल ने कहा कि राकेश रोशन पिछले तीन विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं और हमेशा अच्छी संख्या में वोट हासिल किए हैं. उन्होंने बताया कि एक बार उन्हें 25 हजार, दूसरी बार 44 हजार और तीसरी बार 25 हजार मत मिले थे.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राघोपुर की जनता अपने स्थानीय प्रतिनिधि से नाराज है. इस नाराजगी का फायदा इस बार एनडीए को मिलेगा. उन्होंने दावा किया कि क्षेत्र में भाजपा के पक्ष में माहौल बन चुका है और जनता परिवर्तन चाहती है.
मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि sunday को पटना में प्रधानमंत्री का भव्य रोड शो आयोजित किया जाएगा. रोड शो दिनकर चौक से शुरू होकर बाकरगंज के रास्ते गांधी मैदान तक जाएगा. इस दौरान प्रधानमंत्री जनता का अभिवादन करेंगे और एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में मतदाताओं से अपील करेंगे. उन्होंने बताया कि पटना पहुंचने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भोजपुर और नवादा की जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे पटना आएंगे और रोड शो में हिस्सा लेंगे.
—————
(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी
You may also like

Goregaon Mulund Link Road: मलाड से ऐरोली का सफर होगा आसान! गोरेगांव-मुलुंड लिंक रोड पर ट्विन टनल के काम में तेजी

Tulsi Vivah 2025: तुलसी विवाह इस शुभ योग में कराएं, मिलेगा कन्यादान के समान पुण्य, नोट कर लें सही समय

Nexon के दम पर Tata ने अक्टूबर में बेची इतनी हजार कारें, EV सेगमेंट में भी रहा जलवा

बायर्न म्यूनिख का शानदार प्रदर्शन जारी, लीवरकुसेन को 3-0 से हराया

भारतीय महिला टीम का जादू... दोगुने दाम में बिके टिकट, फिर भी फैंस के बीच मारामारी, फाइनल मैच का गजब हाइप




