–करोड़ों रुपये खर्च होने के बाद भी गांवों में बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे लोग
हमीरपुर, 06 नवम्बर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के हमीरपुर जिले में सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर पीने योग्य पानी पहुंचाने के उद्देश्य से चलाई जा रही जल जीवन मिशन (हर घर जल योजना) सरीला क्षेत्र में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती नजर आ रही है. करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद कई गांवों में आज भी लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं.
ताजा मामला सरीला विकासखंड के ग्राम बीलपुर का है. ग्रामीणों का आरोप है कि लाखों रुपये खर्च कर बनी पानी की टंकी निर्माण के कुछ ही समय बाद रिसने लगी. टंकी की दीवारों में दरारें आ गई हैं, रेलिंग टूटने की कगार पर है और परिसर अराजक तत्वों का अड्डा बन गया है. ग्रामीणों ने बताया कि कभी-कभी खारे नलकूप से सप्लाई कर दी जाती है, लेकिन मीठे पानी वाले नलकूप को जिम्मेदार जानबूझ कर बंद रखते हैं. नतीजतन, गांव में पानी की किल्लत वर्षों से जस की तस बनी हुई है. ग्राम प्रधान ने बताया कि टंकी की घटिया गुणवत्ता को देखते हुए उन्होंने निर्माण एजेंसी से हैंडओवर लेने से इंकार कर दिया है. उनका कहना है कि सरकार का लाखों रुपये का धन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है, लेकिन जनता आज भी प्यासे गले लेकर भटक रही है.
गुरुवार को ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार और संस्था पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारी केवल कागजों पर जांच कर खानापूर्ति कर रहे हैं. जब इस संबंध में अधिशासी अभियंता से बात की गई, तो उन्होंने जल्द जांच कराने की बात कही. वहीं उपजिलाधिकारी सरीला ने भी विभाग को पत्र लिखकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
You may also like

चूहों कीˈ फौज घर में कर रही है उत्पात? पीसकर रख दें इस फल के 2 छिलके, सूंघते ही गिरते-पड़ते रफू चक्कर हो जाएंगे सब﹒

माता हारी: जासूसी की दुनिया की एक अद्वितीय महिला

सबसे खूबसूरतˈ मगर सबसे खतरनाक थी ये महिला जासूस, बिना हाथ लगाए मार दिए थे 50 हजार सैनिक﹒

एक बारˈ इस पेड़ की जड़ को टांग दो घर के मैन डोर पर खुद खींची चली आएंगी मां लक्ष्मी आपके द्वार जानें बांधने का सही तरीका﹒

जिन घरˈ की महिलाओं में यह 4 गुण होते हैं वहां हमेशा लक्ष्मी वास करती है﹒




