प्रयागराज, 15 मई . सिविल लाइंस पुलिस ने युवक को गोली मारने वाले अपराधी को राजापुर कब्रिस्तान के समीप से गुरुवार को गिरफ्तार किया. पुलिस टीम ने उसके कब्जे से एक तमंचा और दो कारतूस बरामद किया. पकड़े गये युवक के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया.
पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारतीय ने बताया कि पकड़ा गया युवक प्रयागराज के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के अहमदपुर असरौली गांव निवासी मोहम्मद अख्तर पुत्र हैदर अली है.
उल्लेखनीय है कि 12 मई को थाना सिविल लाइन क्षेत्र के धोबी घाट चौराहे पर शानू नाम के एक व्यक्ति को मोहम्मद अख्तर ने अपने साथियों के साथ मिलकर गोली मार कर घायल करने के बाद फरार हो गया था . पुलिस ने शानू के तहरीर पर थाना सिविल लाइन्स में मुकदमा दर्ज करके उसकी तलाश कर रही थी. पुलिस टीम ने गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर उसे गिरफ्तार किया.
—————
/ रामबहादुर पाल
You may also like
आज का सिंह राशिफल, 16 मई 2025 : सकारात्मक बदलाव और उन्नति का शानदार योग, घर में खुशियों का आगमन होगा
डायबिटीज और आंखों पर इसके प्रभाव: जानें लक्षण और नियंत्रण के उपाय
आज का मिथुन राशि का राशिफल 16 मई 2025 : दिन आपके लिए अत्यंत फलदायी रहेगा, खरीद सकते हैं नया वाहन
आज का कर्क राशिफल 16 मई 2025 : पारिवारिक वातावरण खुशनुमा रहेगा, किसी परिचित से मुलाकात सालों बाद मुलाकात होगी
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का आयरलैंड और इंग्लैंड दौरा: वनडे और T20 सीरीज की तैयारी