नवादा,24 सितंबर (Udaipur Kiran News) . जिले में कौआकोल में पदस्थापित उत्पाद विभाग की टीम को बुधवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां दुर्गापूजा को लेकर बिक्री के उदेश्य से एक कार से शराब बेचने ले जा रहे दो धंधेबाज को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
इसकी जानकारी देते हुए उत्पाद विभाग के सहायक अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि रानीबाजार सूर्य मंदिर के पास वाहन जांच के दौरान कौआकोल थाना के महुडर की ओर से आ रहे एक कार की तलाशी ली गई. जिसके अंदर बने तहखाना से 78 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया. वहीं वाहन में सवार चालक समेत दो लोगों को हिरासत में लिया गया.
गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान गयाजी जिला के बेलागंज थाना क्षेत्र के मंझार गांव निवासी अरविंद पांडेय के पुत्र सूरज कुमार एवं नालन्दा जिला के दीपनगर थाना क्षेत्र के देवीसराय मोहल्ला निवासी मोती प्रसाद के पुत्र सुड्डू कुमार के रूप में की गई है. शराब तस्करों को जेल भेज दिया गया है.
—————
(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन
You may also like
युवक की प्रेमिका से मिलने की कोशिश ने बदल दी किस्मत, हुई शादी
मरती मां को छोड़ पिता बना` रहे थे संबंध बेटे ने देखा तो लेनी चाही बाप की जान लेकिन फिर..
कब और कैसे हुई श्रीकृष्ण की` मृत्यु? जानिए वो रहस्य जिसे बहुत कम लोग जानते हैं….
बुढ़ापा रहेगा दूर कोसों दूर चेहरे` पर चमक और शरीर में ताकत के लिए रात में करें इसका सेवन
सिर्फ 22 इंच की ये खास` नस्ल की दो गायें बनीं इंटरनेट सेंसेशन देखने के लिए उमड़ पड़ा गांव से शहर तक का मेला