बरेली, 22 अप्रैल। भारतीय कृषि पुस्तकालयाध्यक्ष एवं दस्तावेज विशेषज्ञ संघ (IAALD) द्वारा आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में श्री एस.एस. रावत को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह कर्नाटक के विदर्भ स्थित कर्नाटक पशु एवं मत्स्य विज्ञान विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया।
श्री रावत को यह प्रतिष्ठित सम्मान भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (IVRI), इज्जतनगर स्थित राष्ट्रीय पशु चिकित्सा विज्ञान पुस्तकालय में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान पुस्तकालय को आधुनिक तकनीकों से सुसज्जित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
श्री रावत ने पुस्तकालय के डिजिटलीकरण की दिशा में अग्रणी पहल करते हुए RFID (रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन) प्रणाली को सफलतापूर्वक लागू किया, जिससे पाठकों की सेवाओं में काफी सुधार हुआ। इससे पूर्व संस्थान की पुस्तकालय में ऐसी आधुनिक सुविधा उपलब्ध नहीं थी।
गौरतलब है कि श्री रावत हाल ही में भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान से सेवानिवृत्त हुए हैं। उनकी सेवा यात्रा पुस्तकालय विज्ञान के क्षेत्र में नवाचार और उत्कृष्टता का प्रतीक रही है। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
The post appeared first on .
You may also like
इंडिगो ने श्रीनगर की उड़ानों पर कैंसलेशन और रिशेड्यूलिंग फीस की माफ
अक्षर ने आगे बढ़कर अपनी टीम का नेतृत्व किया और प्रभाव छोड़ा : वॉटसन
भारत में 2030 तक 30 लाख से अधिक हो जाएगी जीसीसी वर्कफोर्स, टियर 2 शहर रहेंगे आगे
वक्त आ गया है पाकिस्तान को कड़ा जवाब दिया जाए : रामदास आठवले
अजीत कुमार ने रेसिंग में जीते तीन खिताब, फिल्मी दुनिया में भी मचाई धूम